SAB TV की ये 5 चाइल्ड एक्ट्रेस अब हो गई बड़ी, दिखती है गज़ब की सुंदर, देखें तस्वीरें
‘बच्च्चे कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता.’ ये डायलाग आप ने कई बार सूना होगा. रियल लाइफ में लगभग सभी ने देखा ही है. अब टीवी पर काम करने वाले बाल कलाकारों को ही ले लीजिए. एक जमाने में ये चाइल्ड एक्टर्स घर घर फेमस हुआ करते थे, लेकिन अब ये पहले के मुकाबले काफी बड़े हो गए हैं. इनमें से कईयों को तो पहचानना भी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ‘सब टीवी’ के उन बाल कलाकारों से मिलाने जा रहे हैं जो पहले क्यूट और मासूम दिखा करते थे लेकिन अब बड़े और खूबसूरत हो गए हैं.
श्रुति बिष्ट (Shruti Bhist)
श्रुति एक बाल कलाकार हुआ करती थी. अब वे 17 वर्ष की हो गई है. उन्होंने सब टीवी के ‘बालवीर’ में काम किया था. इसके अलावा वे ‘हिटलर दीदी’, ‘एक नई छोटी सी जिंदगी’ और ‘चिंटू चिंकी और एक बड़ी सी लव स्टोरी’ में भी नजर आ चुकी है. श्रुति वर्तमान में काफी सुंदर दिखाई देती है.
हिबा नवाब (Hiba Nawab)
हिबा का एक्टिंग करियर 2009 में सब टीवी के शो’ लो हो गई पूजा इस घर की’ से शुरू हुआ था. तब वे एक बाल कलाकर थी. वर्तमान में हिबा 23 साल की है. वे जीजा जी छत पर हैं, तेरे शहर में और मेरी सासुमा जैसे सीरियल्स कर चुकी है.
अनुष्का सेन (Anushka Sen)
अनुष्का ने साल 2012 में सब टीवी के ‘बालवीर’ में मेहर का रोल प्ले किया था. अब अनुष्का 17 साल की खूबसूरत लड़की बन गई है. वे झासी की रानी और इंटरनेट वाला लव जैसे शोज भीकर चुकी है.
झील मेहता (Jheel Mehta)
झील मेहता ने 2011 में सब टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम किया था. इसमें वे सोनालिका भीड़े का रोल प्ले करती थी. फिलहाल वे शो छोड़ चुकी है. वर्तमान में झील 24 साल की है और पहले से बहुत बदल भी गई है.
नूपुर भट्ट (Nupur Bhatt)
नुपुर ने 2011 में सब टीवी का कॉमेडी शो ‘आर के लक्ष्मण की दुनिया’ किया था. इसमें वे लता वसावड़ा का रोल प्ले करती हुई नजर आई थी. फिलहाल नुपुर 24 की हो गई है. उनके शरीर में बहुत से बदलाव आए है. अब उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाता है.
वैसे आपको इनमे से कौन सी बाल कलाकार सबसे ज्यादा अच्छी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए.