Bollywood

मिथुन चक्रवर्ती की बेटी के दिलकश अंदाज़ पर फ़िदा हैं हजारों लोग, Photos देख हो जाएगा प्यार

आज के सोशल मीडिया जमाने में बॉलीवुड स्टार किड्स बहुत जल्दी फेमस हो जाते हैं. इनकी तस्वीरें और विडियोज आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती रहती है. इस फ्री की पब्लिसिटी का फायदा इन्हें अपने बॉलीवुड डेब्यू के समय मिलता है. हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के बेटे नामाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty) की डेब्यू फिल्म ‘बेड बॉय’ का पोस्टर रिलीज हुआ है. इस पोस्टर को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी शेयर किया है. मिथुन के बड़े बेटे महाक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) पहले से फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं. अब आने वाले सालों में मिथुन की गोद ली हुई बेटी दिशानी चक्रवर्ती (Dishani Chakraborty) भी बॉलीवुड में एंट्री मार सकती है.

बेहद सुंदर है मिथुन की बेटी

दिशानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. यहाँ वे अपने फैंस के साथ अपनी स्टाइलिश और खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है. दिशानी के लुक और स्टाइल की बात करें तो वे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को भी टक्कर देती है. इन्स्टाग्राम पर दिशानी के 68 हजार से अधिक फॉलोअर्स है.

लेटेस्ट फोटोशूट में लगी डेब्यू रेडी

 

View this post on Instagram

 

?? . . . Photography – @anurag_kabburphotography Styling – @spacemuffin27 Hair & Makeup – @myrrajainmua

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty) on


दिशानी ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया था. इसमें वे इतनी अच्छी लग रही थी कि फैंस ने उन्हें बॉलीवुड डब्यू रेडी कह दिया था. दिशानी के फैंस की यही इच्छा है कि वे जल्द से जल्द बॉलीवुड में एंट्री कर लें.

 

View this post on Instagram

 

stay home. this is a throwback. 🙂 ?: @kormi_lamarr

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty) on

दिलकश अदाओं से जीतती है दिल

दिशानी की फोटोज की सबसे दिलचस्प बात उनकी दिलकश अदाएं होती है. वे जब भी फोटो के लिए कोई पोज देती है तो उनके चेहरे के हावभाव बेहद आकर्षक होते हैं. बस यही चीज फैंस का दिल जित लेती है.

पापा की है लाडली

दिशानी को मिथुन ने गोद लिया था, लेकिन वे कभी अपने सगे बच्चों और दिशानी में फर्क नहीं करते हैं. दिशानी उनकी लाडली है, जिगर का टुकड़ा है. वहीं दिशानी को भी अपने पापा से बेहद लगाव है. वे सोशल मीडिया पर भी अपने पापा के प्रति प्यार जाहिर करती रही है.

न्यूयॉर्क में सिख रही एक्टिंग

किसी भी फिल्म को हिट बनाने में आपकी एक्टिंग भी बहुत मायने रखती है. यही वजह है कि दिशानी बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग कोर्स कर रही है. दिशानी को एक्टिंग का शौक बचपन से ही है.

 

View this post on Instagram

 

Throwback szn⚡️ ?: @forrestleophotos

A post shared by Dishani Chakraborty (@dishanichakraborty) on


वैसे आप लोगो को मिथुन की बेटी कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए.

Back to top button