Bollywood

इनकी तस्वीर देखकर दीपिका पादुकोण हर रोज करती थीं ये काम, रणवीर नहीं यह था सपनों का राजकुमार

लॉकडाउन में इस वक्त दुनिया के अधिकतर देशों के लोग जी रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से जिन देशों में लॉकडाउन लगाया गया है, भारत भी उनमें से एक है। लॉकडाउन में भले ही कुछ छूट दी गई है, फिर भी बिना किसी जरूरत के घर से बाहर निकलने के लिए लोगों को मना ही है, ताकि कोरोना संक्रमण की चपेट में वे न आ जाएं। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करते हुए अपने-अपने घरों में ही बंद होकर रह रहे हैं। ऐसे में वे सोशल मीडिया में ज्यादा समय व्यतीत करते हुए दिख रहे हैं। दीपिका पादुकोण भी इन्हीं में से एक हैं, जो लगातार बचपन से जुड़ी यादें सोशल मीडिया में अपने फैंस के साथ साझा करती हुईं नजर आ रही हैं।

दीपिका का बचपन वाला खुलासा

दीपिका पादुकोण ने लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में हाल ही में अपने बचपन की जो कई यादें शेयर की हैं, उन्हीं में एक ऐसी याद भी शामिल है, जिसमें दीपिका पादुकोण के सपनों के राजकुमार के बारे में पता चला है। सबसे बड़ी बात यह है कि दीपिका पादुकोण के सपनों के राजकुमार रणवीर सिंह नहीं, बल्कि कोई और रहे हैं। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया में यह बताया है कि बचपन में जब वे सोने जाती थीं, तो उससे पहले किस सेलिब्रिटी की फोटो को वे केस किया करती थीं।

ऐसे कहती थीं गुड नाइट

दीपिका पादुकोण ने बताया है कि एक ही रूम मैं और मेरी बहन अनीशा शेयर किया करते थे। सोफे पर हम दोनों बैठ जाते थे और खेलते-खेलते कब घंटों बीत जाते थे, पता ही नहीं चलता था। रूम की दीवार पर हमारे हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डीकैप्रियो के कई पोस्टर लगे हुए थे।

दीपिका ने बताया कि रात को जब हम सोने जाते थे तो उससे पहले हम लियोनार्डो की इस फोटो को किस जरूर करते थे। ऐसा करके हम उन्हें गुड नाइट बोलते थे। दीपिका पादुकोण की ओर से अपनी और अपनी बहन अनीशा की एक फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर की गई है, जिसमें कि दोनों बहनों को सोफे पर बैठे हुए देखा जा रहा है।

शेयर की यह पुरानी फोटो

दीपिका पादुकोण की ओर से इससे पहले भी एक पुरानी तस्वीर आमिर खान के साथ वाली बीते दिनों शेयर की गई थी। दीपिका पादुकोण, उनके पिता प्रकाश पादुकोण, दीपिका की मम्मी और बहन अनीशा पादुकोण इस तस्वीर में आमिर खान के साथ बैठी हुईं नजर आईं थीं। इस तस्वीर को दीपिका पादुकोण ने शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था कि 1 जनवरी, 2000 की यह फोटो है। मेरी उम्र तक केवल 13 साल की थी। बड़ी ही अजीब सी वह परिस्थिति थी। भोजन वे कर रहे थे। दही-चावल खा रहे थे। मुझे बहुत भूख लगी हुई थी, लेकिन खाने के लिए उन्होंने मुझसे नहीं कहा था। मैंने मांगा भी नहीं था। दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर उनके फैंस की ओर से तरह-तरह से प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की गई थीं।

पढ़ें दीपिका के गाने पर आमने-सामने आ गए रनबीर कपूर और रणवीर सिंह और करने लगे डांस कम्पटीशन:वीडियो देखें

Back to top button