नागिन-4 से रश्मि देसाई की हो सकती है छुट्टी, इस वजह से रश्मि को शो से बाहर कर सकते हैं मेकर्स
छोटे पर्दे पर रश्मि देसाई एक बड़ा चेहरा है जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए घर घर में जानी जाती हैं
देश में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण हुए लॉकडाउन से एंटरटेनमेंट इंड्स्ट्री भी काफी प्रभावित है।फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग रुकी हुई है। ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि लॉकडाउन से पहले चल रहे कुछ शो दोबारा लौटने भी नहीं वाले। वहीं बहुत से स्टार्स को भी भी शो से बाहर किया जा रहा है। अब एकता कपूर के शो नागिन-4 में भी लॉकडाउन की तलवार लटक गई है और शो से रश्मि की छुट्टी की बात हो रही है। खबर आ रही है कि शो की शूटिंग रुकने के बाद से मेकर्स शो को लेकर नए बदलाव के बारे में सोच रहे हैं और ऐसे में हो सकता है कि रश्मि को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए।
जल्दी ही हुई थी नागिन में एंट्री
बता दें कि नागिन के तीन सीजन दर्शकों ने बहुत पसंद किए है। इसके चलते टीवी की बहुत सी बहुएं नागिन के रोल में नजर आईं। हाल ही में नागिन के चौथे सीजन में एक्ट्रेस रश्मि देसाई की एंट्री हुई थी। दर्शकों को उनका शलखा का किरदार काफी पसंद भी आ रहा था, लेकिन अब उन्हें शो से बाहर करने की बात सामने आ रही है।
शो से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि चैनल ने निर्माताओं के साथ बैठक की और उसके बाद रश्मि के किरदार पर बातचीत की गई। इस बैठक में कहा गया कि शलखा का किरदार निभाने वाली रश्मि का रोल और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। चैनल और निर्माता बजट भी काटना चाह रहे हैं, क्योंकि हम जानते है कि बाजार की कितनी हालत खराब हैं।
टीवी पर हिट हैं रश्मि देसाई
रश्मि को शो से हटाने पर ये भी कहा गया कि ये एक मंहगा रिसोर्स था इसके कारण ही उनके किरदार को आगे ना बढ़ाने का एक पारस्परिक फैसला लिया गया है। बता दें कि शो में निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया भी अहम रोल निभा रहे हैं और उन पर भी मेकर्स कुछ फैसला ले सकते हैं।
रश्मि टीवी का बड़ा चेहरा हैं और उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में उनके फैंस के लिए ये काफी बुरी खबर है। नागिन शो से रश्मि का जाना शो की पॉपुलैरिटी पर भी असर डाल सकता है। फिलहाल तो रश्मि देसाई का इस खबर पर कोई ऑफिशयल स्टेटमेंट नहीं आया है।गौरतलब है कि रश्मि काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हो गई थीं। इसके बाद रश्मि को बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया गया। इस शो में रश्मि ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खूब खींचा। रश्मि और सिद्धार्थ की लड़ाई देखने में भी लोगों को काफी मजा आया था।
View this post on Instagram
With brave wings she flies ?? #ItsAllMagical? #IAmMagic??♀️ #RhythmicRashami?? #RashamiDesai ?
रश्मि शो की विनर तो नहीं बन पाईं, लेकिन उन्होंने विनर सिद्धार्थ को गजब की टक्कर दी थी। इस शो के बाद ही रश्मि को नागिन शो ऑफर किया गया था जिसमें वो शलखा का किरदार निभा रहीं थीं। रश्मि सोशल मीडिया में आजकल अपनी तस्वीरों को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। अक्सर उनकी क्यूट तस्वीरें ही फैंस के सामने आती थीं, लेकिन इस तस्वीर में रश्मि का बोल्ड और बिंदास अंदाज देखने को मिल रहा है। रश्मि अक्सर कम ही फोटोशूट कराती हैं, लेकिन फैंस को उनका ये नया लुक काफी पसंद आ रहा है।