लॉकडाउन में खाना बांटने के दौरान भीख मांगने वाली लड़की से हुआ प्यार, युवक ने कर ली शादी
किसी ने सच कहा है, प्यार कब और कहां हो जाए इसके बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, मनुष्य अपने जीवन में कभी न कभी प्यार अवश्य करता है, लेकिन व्यक्ति को यह पता नहीं होता कि उसको कब, किस इंसान से प्रेम हो जाए, एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में लॉक डाउन चल रहा है, लॉक डाउन के बीच ऐसी बहुत सी घटनाएं सामने आ रही है जो कभी पहले नहीं देखी और ना ही सुनी थी, ऐसी बहुत सी खबरें सुनने में आती है जिसको जानने के बाद अक्सर काफी आश्चर्य होता है, लॉक डाउन के दौरान एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया है, जहां पर एक युवक लॉक डाउन में फुटपाथ पर खाना बाँटने गया था और खाना बांटते-बांटते उस युवक को एक भीख मांग कर खाने वाली लड़की से प्यार हो गया।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ा ही अनोखा मामला सुर्खियों में छाया हुआ है जी हां, यहां पर एक ऐसी अनोखी शादी की चर्चा चारों तरफ फैली हुई है जो लोगों को काफी हैरान कर रही है, आप लोगों ने शायद ही ऐसा मामला कभी सुना होगा, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि गरीबी के कारण फुटपाथ पर भिखारियों के साथ बैठकर एक लड़की रोजाना खाना मांग कर खाया करती थी, यहीं पर एक युवक रोजाना लॉक डाउन में खाना बांटने के लिए आता था, युवक को इस लड़की से प्यार हो गया, लड़की का नाम नीलम है और युवक ने इस लड़की से शादी कर ली।
खबर के अनुसार नीलम के पिता का निधन हो चुका था और इसकी माता पैरालिसिस की समस्या का सामना कर रही थी और इसके भाई और भाभी भी हैं लेकिन इन दोनों ने नीलम को घर से बाहर निकाल दिया था, नीलम काफी परेशानी में आ गई थी और अपना गुजारा करने के लिए उसको कोई भी साधन नहीं मिल पा रहा था, अपना पेट भरने के लिए वह लॉक डाउन में खाना लेने के लिए फुटपाथ पर भिखारियों के साथ लाइन में बैठने लगी और जो लोग खाना बाँटने आते थे उनसे खाना मांग कर अपना पेट भरती थी, नीलम की मजबूरियां थी, लेकिन नीलम को क्या पता था कि लॉक डाउन में उसको अपने जीवन का सहारा और जीवन साथी मिल जाएगा।
प्रॉपर्टी डीलर के यहां एक शख्स जिसका नाम अनिल था वह गाड़ी चलाने का काम करता था, नीलम भी भीख मांग कर अपना किसी तरह गुजारा कर रही थी, नीलम ने अपने सपने में भी यह नहीं सोचा था कि उससे कोई शादी करेगा, दरअसल, खबरों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि नीलम और अनिल की शादी कराने में अनिल के मालिक लालता प्रसाद का बहुत बड़ा हाथ है, अनिल रोजाना खाना बांटने के लिए साथ में जाया करता था, उसी दौरान लड़की से प्रेम हुआ, अनिल के मालिक लालता प्रसाद ने दोनों की शादी के लिए अनिल के पिता से बात की, जब इसके पिता जी शादी के लिए मान गए तब इन दोनों की शादी हो गई, इन दोनों की शादी राजी खुशी से पूरी हुई, सामाजिक सोच बदलने वाली इस शादी के बारे में जिस व्यक्ति ने सुना उसको काफी आश्चर्य भी हुआ।