जानिए कैसे मनाया जा रहा है ‘हैप्पी बर्थडे भारत’, उन बच्चों के लिए जिनहे नहीं पता अपना जन्मदिन
अविजित ने इसके बाद फेसबुक पर ‘हेप्पी बर्थडे भारत’ नाम से ऐसे लोगों का एक ग्रुप बनाया जो उन्हें जॉइन करना चाहते थे। अविजित ने बताया,’हम सारे लोग कनॉट प्लेस में इकट्ठा हुए हम दुविधा में थे कि बर्थडे पार्टी करना कैसे है और इसके लिए सबसे बड़ा चैलेंज फंड का था। हम सब लोगों में हर किसी ने 500 या 600 रुपए दिए इससे बच्चों के लिए पहली बर्थडे पार्टी का इंतेजाम हो गया।’
अविजित ने आगे बताया,’कनॉट प्लेस पर ही सड़कों पर रहने वाले काफी बच्चे थे इनमें से कई बच्चे भीख मांग रहे थे तो कई बच्चे पेन और खिलौने वगैरह बेच रहे थे। हमारी टीम ने सबसे पहले एक काम किया जो बच्चे सामान खरीद रहे थे उनसे हमने सारा सामान खरीद लिया। इस तरह बच्चे सामान बेचने से फ्री हो गए। उनमें से ज्यादातर बच्चों को अपना बर्थडे नहीं पता था। करीब बीस बच्चों में से हमने एक लड़का और लड़की को चुना हमने तय किया कि हम इनका बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।’
अविजित के मुताबिक ‘हेप्पी बर्थडे भारत’ कोई संस्था नहीं है यह नागरिकों द्वारा की गई एक पहल है इसका कोई औपचारिक ढांचा नहीं है। इस ग्रुप के 2,000 से ज्यादा फेसबुक पर सक्रिय मेंबर हैं। ‘हेप्पी बर्थडे भारत’ मुंबई, बेंगलुरु और पूणे सहिते देश के विभिन्न शहरों में भी सड़कों पर रहने वाले बच्चों का जन्मदिन मनाती है।
इस बर्थडे पार्टी में केक कटिंग सेरेमनी कर केवल औपचारिकता पूरी नहीं की जाती बल्कि असल बर्थडे पार्टी की तरह प्रोग्राम किया जाता है। हर बुधवार अलग-अगल शहरों के लोग ‘हेप्पी बर्थडे भारत’ के फेसबुक पेज पर जाकर चेक करते हैं कि लोग किस इलाके में हैं और कितने लोग पार्टी में स्थान विशेष पर आ रहे हैं।