Bollywood

‘बाहुबली’ एक्टर राणा दग्‍गुबाती ने रचाई सगाई, लॉकडाउन में भी दिखा क्लासिक अंदाज़, देखें तस्वीरें

लॉकडाउन की वजह से इन दिनों शादी ब्याज का सीजन बर्बाद हो गया हैं. हालाँकि अभी भी कुछ लोग बड़े सिंपल अंदाज़ में और बहुत कम लोगो के बीच शादी कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हीनें फिलहाल शादी का कार्यक्रम तो स्थगित कर दिया हैं लेकिन सगाई कर रिश्ता पक्का कर लिया हैं. ‘बाहुबली’ फेम एक्टर राणा दग्‍गुबाती (Rana Daggubati) भी इसमें शामिल हैं. राणा ने हाल ही में अपनी प्रेमिका म‍िहिका बजाज (Miheeka Bajaj) संग पुरे रीती रिवाजों के साथ सगाई (Engagement) रचा ली हैं. अब इस सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं.

सिंपल लेकिन क्लासिक स्टाइल में हुई सगाई

लॉकडाउन के चलते राणा दग्‍गुबाती और म‍िहिका बजाज ने अपनी सगाई बेहद सिंपल ढंग से संपन्न की. हालाँकि इस दौरान दोनों का स्टाइल और लूक बड़ा ही क्लासी था. इसके साथ ही दोनों ने अपनी ये सगाई पुरे रीती रिवाज के साथ की हैं. राणा ने अपनी शादी की तस्वीर इन्स्टाग्राम पर भी साझा की हैं. इस तस्वीर में राणा और म‍िहिका घर के बाहर गार्डन में चेयर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान हैं. तस्वीर में राणा हाथ हिलाकर किसी को हाय भी बोल रहे हैं. इस दौरान राणा सफ़ेद रंग का कुर्ता पहने हैं तो वहीं महिका पिंक-पीच कॉम्बिनेशन वाली साड़ी में नज़र आ रही हैं. राणा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा हैं “और ये ऑफिसियल हो गया..

 

View this post on Instagram

 

And it’s official!! ????

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on

लोग दे रहे बधाई संदेश

सगाई की बात और फोटो वायरल हो जाने के बाद दोनों के पास बधाई संदेशों की एक बाढ़ सी आ गई. इनके फैंस और दोस्त इन्हें सगाई की शुभकामनाएं देने लगे. मानव मंगलानी ने भी अपने इन्स्टाग्राम पर दोनों की फोटो साझा कर शुभकामनाएं दी हैं. इस तस्वीर में राणा और मिहिका एक दुसरे को प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि लॉकडाउन होने के कारण इस सगाई में भी कम ही लोग पधारें होंगे.

 

View this post on Instagram

 

CONGRATULATIONS ?❣️? #RanaDaggubati #MiheekaBajaj #Engaged #thursday #pictureperfect #NewsAtManav #ManavManglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

जब मिहिका ने बोला था ‘यस’

कुछ दिनों पहले ही राणा दग्‍गुबाती ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर में राणा और मिहिका कैमरा कि तरफ देख मुस्कुरा रहे थे. इस फोटो को साझा करते हुए राणा ने कैप्शन में लिखा था “और उसने हाँ बोल बोल दिया.. मिहिका बजाज.” इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइल वाला इमोजी भी बनाया था. इस फोटो के साथ राणा ने अपना रिलेशन जनता के साथ सार्वजानिक कर दिया था. जब एक बार मिहिका ने हाँ बोल दिया तो राणा से भी रहा नहीं गया और उन्होंने लॉकडाउन ख़त्म होने के पहले ही मिहिका से सगाई कर ली.

 

View this post on Instagram

 

And she said Yes 🙂 ❤️#MiheekaBajaj

A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on


राणा दग्गुबाती साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता हैं. वहीं मिहिका बजाज एक्ट्रेस तो नहीं हैं लेकिन वे भी अपनी फिल्ड में सफल महिला हैं. असल में मिहिका एक बिजनेसवूमेन हैं. उनकी कंपनी इवेंट ऑर्गेनाइजेशन और इंटीरियर डिजाइनिंग टाइप के काम करती हैं.

Back to top button