Bollywood

अभिनेत्री नीलम अपने जमाने में लाखों दिलों पर किया करती थी राज, लेकिन अब दिखने लगी है ऐसी

जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक अभिनेत्रियां अपना करियर बनाने में लगी हुई है, वर्तमान समय में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बहुत कम समय में लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया है, परंतु अगर हम 80-90 के दशक की बात करें तो इस समय के दौरान खूबसूरत अभिनेत्रियों की कमी नहीं थी, 80-90 के दशक में कई मशहूर अभिनेत्रियां मौजूद थी जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया था, अगर पुराने जमाने की अभिनेत्रियों की बात हो रही है तो इनमें अभिनेत्री नीलम कोठारी का भी नाम आता है, अपने जमाने में नीलम मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती थी, इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की बहुत सी फिल्मों में काम किया है, इन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म “जवानी” से की थी, इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर इन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है, इन्होंने बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है।

जब इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म दी थी तब यह लोगों के बीच काफी मशहूर हो गई थी, पहली फिल्म से ही इन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया था, उसके बाद इनको फिल्मों के प्रस्ताव मिलने लगे थे, इन्होंने गोविंदा के साथ फिल्म इल्जाम में बेहतरीन भूमिका निभाई थी, जिसके बाद इनकी लोकप्रियता और अधिक बढ़ गई, गोविंदा के साथ इनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी और इनके साथ कई फिल्मों में काम भी किया था, गोविंदा के साथ इनकी फिल्में ज्यादातर सफल साबित रही थी।

अभिनेत्री नीलम ने अपने जमाने में बड़े-बड़े सितारों के साथ काम किया है, इन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ, सलमान खान, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, गोविंदा जैसे सुपर स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं, वैसे अभिनेत्री नीलम अपनी फिल्मों की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रही थी परंतु फिल्मी करियर के अलावा भी नीलम अपनी निजी जीवन को लेकर भी काफी सुर्खियों में छाई रही थी, ऐसा बताया जाता है कि अभिनेत्री नीलम का अफेयर बॉबी देओल के साथ चल रहा था, परंतु इनके प्यार का सिलसिला ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और आगे चलकर इनका प्यार का रिश्ता टूट गया था, बॉबी देओल से पहले नीलम का नाम अभिनेता गोविंदा के साथ भी जुड़ चुका था और इन दोनों के बारे में ऐसी खबरें मिल रही थी कि यह दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंद सकते हैं परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।

अभिनेत्री नीलम ने अपनी फिल्मी करियर में काफी नाम कमाया और यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल हुई, नीलम ने वर्ष 2000 में यूके बेस्ड बिजनेसमैन ऋषि सेठिया के साथ विवाह कर लिया था, परंतु इनका विवाह का बंधन ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और कुछ सालों में ही इनकी शादी का रिश्ता खत्म हो गया था, अभिनेत्री नीलम और ऋषि सेठिया का तलाक हो गया था, जब अभिनेत्री नीलम ने अपने पहले पति से तलाक लिया तब उसके पश्चात वर्ष 2011 में इन्होंने अभिनेता समीर सोनी से विवाह कर लिया था, ऐसा बताया जाता है कि नीलम और समीर सोनी की शादी करवाने में एकता कपूर का बहुत बड़ा हाथ था, आपको बता दें कि अभिनेत्री नीलम और एकता कपूर एक अच्छी दोस्त है।

अभिनेत्री नीलम अब फिल्मों से दूर चली गई है और यह अपने पारिवारिक जीवन में काफी बिजी हो गई है, यह अपना ज्वेलरी ब्रांड चला रही है, नीलम और समीर ने अपने विवाह के 2 वर्ष पश्चात एक बच्ची अहाना को गोद लिया था।

नीलम अब अपने परिवार की देखरेख पर पूरा ध्यान देती हैं, नीलम अपनी चुलबुली अदाओं और खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है और इनकी खूबसूरती के लाखों दर्शक दीवाने थे, लेकिन अगर हम वर्तमान समय की बात करें तो पहले और अब के समय में नीलम के लुक्स में काफी अंतर देखने को मिलता है, उम्र का असर उनके चेहरे पर साफ-साफ दिखाई देता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि अभिनेत्री नीलम की खूबसूरती में कोई कमी आ गई है, यह अभी भी बहुत ही खूबसूरत दिखाई देती है।

Back to top button