Spiritual

शास्त्रों के अनुसार शाम के समय भूलकर भी ना करें ये 4 काम, वरना घर में आ जाएगी कंगाली

शास्‍त्रों और पुराणों में जीवन जीने से जुड़े कई नियमों को बताया गया है और इन नियमों का पालन करने से इंसान का जीवन सुखों से भर जाता है। वहीं जो लोग इन नियमों को अनदेखा करते हैं, उन लोगों को जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शास्‍त्रों और पुराणों में शाम के समय से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं और लिखा गया है कि जो लोग इन नियमों का पालन नहीं करते हैं। उनके जीवन का विनाश हो जाता है। इसलिए आप भूलकर भी शाम के समय नीचे बताई गई चीजों को ना करें।

शाम के समय नहीं करने चाहिए ये काम

भोजन करने से बचें

शास्त्रों के अनुसार जब सूर्यास्त हो रहा हो तो उस समय भोजन करने से बचें। ऐसा माना जाता है कि जो लोग शाम के समय भोजन करते हैं उन लोगों का अगला जन्म जानवर के रुप में होते है। इसलिए अगले जन्म में पशु योनी से बचने के लिए  शाम के समय भोजन ना करने के नियम का पालन करें।

ना सोना

शाम के समय सोना वर्जित माना गया है। शास्त्रों के मुताबिक जो लोग शाम के समय सोते हैं, उन लोगों के घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है। इसलिए शाम के समय सोने से बचें। शाम के समय सोने की जगह पूजा पाठ करें। ताकि घर में दरिद्रता ना आए और देवी लक्ष्मी आप से प्रसन्न रहें।

ना दें पैसे उधार

शाम के समय किसी को भी पैसे उधार देने से बचें। शाम के समय पैसे उधार देने से लक्ष्मी मां नाराज हो जाती हैं और सदा के लिए जीवन में गरीबी आ जाती है। इसलिए शाम के समय अगर आपसे कोई पैसे उधार ले तो आप उसे उधार देने से मना कर दें।

ना करें तुलसी की पूजा

सूर्यास्त के दौरान तुलसी की पूजा करना भी उत्तम नहीं माना गया है। इसलिए आप सूर्यास्त होने के बाद ही तुलसी की पूजा किया करें। शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त के दौरान तुलसी की पूजा करने से जीवन में धन संकट आ जाता है।

इन कामों को करने से चमक जाती है किस्मत

शास्त्रों में उन कामों का जिक्र भी किया गया है जिनको करने से भाग्य खुल जाता है और घर में लक्ष्मी की कमी नहीं होती है। इसलिए आप शाम के समय इन कामों को किया करें।

खोलकर रखें दरवाजा

शाम के समय अपने घर के मुख्य दरवाजे को बंद ना करें। शास्त्रों के अनुसार शाम के समय मुख्य दरवाजे को खोलने से घर में लक्ष्मी का वास हो जाता ही और जीवन में कभी भी गरीबी नहीं आती है।

रोशन रखें घर को

शाम के समय अपने घर को रोशन रखें और घर की लाइट को जला रहने दें। दरअसल कई लोग शाम के समय घर में अंधेरा कर देते हैं और घर की लाइट को बंद कर देते हैं। जो कि सही नहीं होते है। शास्त्रों के अनुसार जिन घरों में शाम के समय प्रकाश रहता है वहां पर लक्ष्मी मां का वास सदा के लिए हो जाता है। इसलिए आप शाम के समय घर में प्रकाश करके रखें।

Back to top button