बंगाल-ओडिशा में Amphan ने मचाई भारी तबाही, फोटोज़ और वीडियोज़ में देखें भयानक मंजर
कोरोना वैश्विक महामारी से बुरी तरह जूझ रहे देश में भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान ने एक नई मुसबीत खड़ी कर दी। अम्फान ने पश्चिम बंगाल समेत ओडिशा में भारी नुकसान पहुँचाया है। बंगाल की खाड़ी से उठे अम्फान नामक चक्रवाती तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। खासकर पश्चिम बंगाल के कई तटीय इलाकों में तबाही की खबरें आई हैं। यहां कोलकाता से लेकर बर्दवान और नॉर्थ साउथ परगना तक अम्फान ने अपना रौद्र रूप दिखाया। इन इलाकों में जगह जगह तेज हवा के कारण पेड़ उखड़ गए तो कई स्थानों पर इन तेज हवाओं ने छतों को उड़ा दिया।
Oh My God..
तूफ़ान का तूफ़ानी कहर
समुद्र में ऊंची हो रही लहर #Amphan #Cyclone #lockdown2020 and #Covid_19 pic.twitter.com/H3mZYUjCbR— Manogya Loiwal (@manogyaloiwal) May 19, 2020
गौरतलब हो कि सुपर साइक्लोन अम्फान की वजह से दो राज्यों पश्चिम बंगाल और ओडिशा में दर्जन भर लोगों की मौत हो गई। अनुमान है कि ओडिशा में 3 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, तो वहीं पश्चिम बंगाल में मौतों की संख्या 10 से 12 बताई जा रही है। अम्फान के गुजर जाने के बाद सोशल मीडिया पर तबाही के मंजर के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसमें अम्फान के असर को साफ देखा जा सकता है।
1. हावड़ा ब्रिज पर तूफान का मंज़र
#WATCH: Strong winds and heavy rain damaged Police barricading at Howrah Bridge, earlier today. #CycloneAmphan #WestBengal pic.twitter.com/bSi923BXkn
— ANI (@ANI) May 20, 2020
पश्चिम बंगाल और कोलकाता की शान कहे जाने वाले ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज पर गुरूवार को अम्फान तूफान के बाद भयानक तबाही का मंजर देखने को मिला। अम्फान अपने साथ तबाही लेकर आया था, उसने अपने चपेट में सबकुछ ले लिया। हावड़ा ब्रिज का एक डरावना वीडियो आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ब्रिज पर लगे सभी बैरिकेटिंग उड़ने लगे, जबकि दूसरी गाड़ियों के पहिए हावड़ा ब्रिज पर थम से गए।
2. हावड़ा में स्कूल छत ही उड़ गई
#WATCH West Bengal: Rooftop of a school in Howrah was blown away by strong winds earlier today. #CycloneAmphan pic.twitter.com/nJY0KhAC3Z
— ANI (@ANI) May 20, 2020
कोलकाता के हावड़ा से ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें अम्फान तूफान की चपेट में आकर एक स्कूल की छत उड़ गई। वीडियो में दिख रहा है कि तेज हवाओंं के चलते छत उड़ गई।
3. ओडिशा में भी हुई भारी तबाही
#SuperCycloneAmphan hits coastal villages of Ersama Block in #Jagatsinghpur district ,#Odisha. (Video:@DDOdiaNews )@PIB_India @MIB_India @DG_PIB @PIBHomeAffairs @ndmaindia @Indiametdept @NDRFHQ @SRC_Odisha @CollectorJspur @airnews_cuttack pic.twitter.com/c3LBSZTGLY
— PIB in Odisha #StayHome #StaySafe (@PIBBhubaneswar) May 20, 2020
ओडिशा के कई इलाकों में भी अम्फान की वजह से भारी तबाही हुई है। ओडिशा के जगतसिंहपुर में भी सुपर साइक्लोन ने तबाही मचाई है, इस इलाके के लगभग सभी पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गए हैं। अम्फान की वजह से हुए तेज बारिश ने बिजली के खंभे उखाड़ दिए हैं।
4. वायरल हो रहे हैं वीडियो
गिरते …गिरते …. गिर ही गया ?#CycloneAmphanUpdate #AmphanSuperCyclone #AmphanUpdates pic.twitter.com/d2sRRwwoKG
— Manogya Loiwal (@manogyaloiwal) May 20, 2020
गौरतलब हो कि IAS अवनीश शरण ने अम्फान की वजह से हुए तबाही का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक सोसाइटी में काफी तेज हवाएं चल रही हैं और इसकी वजह से सोसाइटी के पेड़ मानो तिल्ली की बिखर गए।
After the storm. #Kolkata #Amphan pic.twitter.com/BVmdRQZGNO
— Deep Halder (@deepscribble) May 20, 2020
#Kolkata right now!#Cyclone #Amphan pic.twitter.com/b4j1Dwo7es
— Indrojit | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) May 20, 2020
अम्फान की वजह से आए तूफान से बंगाल और ओडिशा में पांच हजार से अधिक घर तबाह हो गए हैं। वहीं कई सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है। सड़कों पर खड़े हुए वाहनों को भारी क्षति हुई है और कई इलाकों के लाइट भी गुल हो गए। अम्फान तूफान पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में कोरोना से अधिक तबाही अम्फान तूफान ने मचाई है।