25 मई से उड़ान भरेंगी घरेलू विमानें, टिकट बुक करने से पहले जान लें ये शर्ते
लॉकडाउन के चौथे चरण में काफी सारी रियायतें मिलनी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में अब देशभर में 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू की जा रही हैं। इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से देश के सभी एयरपोर्ट और एयरलाइंस को सूचना दे दी गई है। उड़ानों के लिए सभी जरूरी तैयारियों को भी पूरा कर लिया गया है। मंत्रालय की नई गाइडलाइंस में बताया गया है कि एयरपोर्ट, एयरलाइंस, हवाई मुसाफिर और सुरक्षा एजेंसी को स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के सभी नियमों का पालन करना होगा। एयरपोर्ट और यात्रा के दौरान मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।
25 मई से शुरू हो रहे उड़ानों के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि उड़ानों का संचालन क्रमिक तरीके से होगा। मालूम हो कि 25 मार्च को देश में पहली बार लॉकडाउन घोषित हुआ था। उसके बाद से सभी तरह की उड़ानें स्थगित कर दी गई थीं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि देश के सभी विमान कंपनी और विमानस्थल 25 मई से क्रमिक रूप से शुरू होंगे। आपको बता दें कि इससे पहले जब लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हुआ था उस समय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान यात्राओं को 31 मई तक रद्द रखा गया था, लेकिन अब इस फैसले को बदलकर ये कहा गया है कि 25 मई से उड़ानें शुरू होंगी।
मंत्रालय की तरफ से यात्रियों के आवागमन के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इस गाइडलाइंस में यात्रियों के यात्रा करने के लिए अनिवार्य शर्तों के बारे में बताया गया है।
यात्रियों को पूरी करनी होगी यह 12 शर्तें
यात्रियों को एयरपोर्ट जाने के लिए केवल अधिकृत टैक्सी के इस्तेमाल की ही अनुमति होगी।
एयरपोर्ट पर अगर आप कुछ खरदीते हैं, तो उसका भुगतान केवल डिजीटल मोड पर ही हो सकेगा।
यात्रा के लिए सिर्फ वेब चेक इन ही कर सकेंगे। इसके अलावा बोर्डिंग पास के लिए एयरपोर्ट पर लगे क्योस्क मशीन का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
गाइडलाइंस के अनुसार, एयरपोर्ट में प्रवेश से पहले हाथों में ग्लव्स, मुंह पर मास्क और शू कवर अनिवार्य रूप से पहनना होगा। अति संवेदनशील एयरपोर्ट पर यात्रियों को पीपीई किट भी पहननी पड़ सकती है।
एयरपोर्ट पर फ्लाइट के डिपार्चर टाइम से 2 घंटे पहले पहुँचना अनिवार्य होगा।
यात्री सिर्फ चेक-इन बैगेज ले जा सकेंगे। कैबिन बैग पर अभी पूरी तरह से मनाही है।
चेक इन बैगज का भार 20 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए।
यात्रियों को चेक इन के दौरान स्वयं अपना बैग उठाकर बैगेज बेल्ट में डालना होगा।
पहले चरण के उड़ानों में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
देश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को एक दूसरे से 6 फीट की दूरी अवश्य बनानी होगी।
एयरपोर्ट पर एंट्री के दौरान टेंपरेचर चेक किया जाएगा। इसके अलावा फ्लाइट में एंट्री के पहले भी एक बार टेंपरेचर लिया जाएगा। अगर किसी यात्री के शरीर का तापमान निर्धारित मानक से अधिक पाया जाता है, तो फ्लाइट में एंट्री नहीं दी जाएगी।
गाइडलाइंस के अनुसार, फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठने से पहले एक बार आपको पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। साथ ही यात्रा के दौरान फ्लाइट के क्रू मेंबर से गैरजरूरी या अनावश्यक बातचीत नहीं करना है।