घर जाती मजदूर बोली – ये बहुत जल्दी थक जाता हैं. ये मेरे ही साथ रहता हैं.. इसे अकेला नहीं छोड़ सकती
यह तस्वीरें हमें बताती हैं कि लॉकडाउन हर किसी के लिए एक जैसा नहीं होता
कोरोना वायरस के चलते इस समय पुरे देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा हैं. देश में लॉकडाउन की शुरुआत 25 मार्च से हुई थी. इसके बाद ये बढ़ – बढ़ कर 31 मई तक जा पंहुचा. इस दौरान कई ऐसे लोग भी हैं जो अपने घर से दूर गैर-राज्य में फंसे हुए हैं. इन लोगो को लॉकडाउन के चलते बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं. खासकर प्रवासी मजदूरों के पास पैसा ना होने की वजह से खाने पिने तक के वांदे पड़ रहे हैं. यही वजह हैं कि कई मजदूर अपने घर के लिए पैदल ही निकल गए हैं. इस लॉकडाउन के माहोल में हमे अब आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें दिख रही हैं जिसमें प्रवासी मजदूर अलग अलग परिस्थतियों में सफ़र कर रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही हैं.
इस तस्वीर ने जीता सबका दिल
दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो सबका दिल जित रही हैं. दावा किया जा रहा हैं कि ये तस्वीर एक प्रवासी महिला की हैं जो अपने घर की ओर जा रही हैं. इस फोटो में एक बुजुर्ग महिला दिखाई देती हैं. इस महिला ने सिर के सहारे अपनी पीठ पर एक बड़ी सी पोटली टांग रखी हैं. इस पोटली पर ही कुत्ते का एक बच्चा भी हैं. इस तस्वीर को ट्विटर पर Fragrantwhirlwind (@WickedWitch74) नाम के यूजर ने शेयर किया हैं. फोटो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा हैं “घर जाती मजदूर का कहना हैं – ये बहुत जल्दी थक जाता हैं. ये मेरे ही साथ रहता हैं… इसे अकेला नहीं छोड़ सकती. हम लोग दो दिनों से चल रहें हैं.”
Labour walking home.
Says, ” This one gets tired very soon. He lives with me….couldn’t have left him.” Had been walking for 2 days pic.twitter.com/QgvFPTZkPd— Fragrantwhirlwind (@WickedWitch74) May 18, 2020
लोगो को पसंद आई फोटो
दिल छू लेने वाली ये तस्वीर सभी को बड़ी पसंद आ रही हैं. आमतौर पर लोग मुसीबत में होने पर सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं लेकिन इस बूढ़ी और गरीब महिला का दिल इतना बड़ा हैं कि ये इस कुत्ते के बच्चे के बारे में भी सोच रही हैं. इस तस्वीर को आईपीएस अफसर विजय कुमार ने भी साझा किया हैं. वे फोटो के साथ कैप्शन में लिखते हैं ‘आप खुद मुसीबत में फंसे हैं लेकिन फिर भी दया भाव दिखाना. ये बहुत कुछ सिखाता हैं.‘
so much kindness at times of distress to self.
lot to learn!#TogetherWeRise #TogetherWeWin pic.twitter.com/wFVx6hUJ8p— Vijayakumar IPS (@vijaypnpa_ips) May 18, 2020
क्या बोली पब्लिक
उधर सोशल मीडिया पर जिसने भी ये तस्वीर देखी उसने भी देखी उसका दिल खुश हो गया. किसी ने लिखा यही हैं माँ का असली प्यार. तो कोई बोला बहुत ही शानदार तस्वीर. मैंने तो सेव भी कर ली. इसके बाद एक यूजर का कमेंट आता हैं कि यह सभी तस्वीरें हमें बताती हैं कि लॉकडाउन हर किसी के लिए एक जैसा नहीं होता हैं.
And this is true mother’s love…!!
— Lourduraj D (@LourdurajD) May 18, 2020
Alll these pictures make us to realise that #lockdown is not same for everyone.
Thank all the frontlines who put their life at risk.
Also, help others specially who are migrants and struggling for their needs. #இதுவும்_கடந்து_போகும்
— Bush Wilson (@bushwilson) May 18, 2020
बता दे कि इसके पहले भी इसी तरह की एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें महाराष्ट्र के नासिक हाईवे पर प्रवासी मजदूर अपने सामान के साथ पेट्स को लेकर भी जा रहे थे.
This one was heartbreaking + adorable too. pic.twitter.com/CfAxs7k9zM
— gaurav Singh gaur (@thatdogfather) May 18, 2020
वैसे आपको ये तस्वीर कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताए.