Bollywood

7 साल में इतना बदल गया है ‘धूम 3’ के क्यूट बच्चे का लुक, अब दिखने लगा है हैंडसम और स्टाइलिश

साल 2013 में आई फिल्म ‘धूम 3’ में आमिर खान के बचपन का किरदार सिद्धार्थ निगम ने निभाया था. सिद्धार्थ की एक्टिंग से दर्शक काफी इम्प्रेस हुए थे. फिल्म में सिद्धार्थ बेहद क्यूट भी लगे थे. हालांकि, अब ये क्यूट बच्चा क्यूट नहीं रहा. अब सिद्धार्थ काफी हैंडसम और स्टाइलिश हो चुके हैं, जिन पर लाखों लड़कियां मरती हैं. बता दें, सिद्धार्थ टिक टॉक पर भी काफी फेमस हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ टीवी पर भी सक्रिय हैं.

सिद्धार्थ ने अब अपनी एक बेहतरीन बॉडी बना ली है. उनकी ग्रेट फिजिक को देख आप हैरान रह जाएंगे. फिजिक के अलावा एक्टर ने अपने लुक्स पर भी काम किया है. सिद्धार्थ की कपड़ों को लेकर चॉइस बहुत अच्छी है. उनके शूज और वॉच की कलेक्शन भी कमाल की है. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए सिद्धार्थ की कुछ स्टाइलिश तस्वीरें लेकर आये हैं.

टर्टल नेक टी-शर्ट

फिट बॉडी पर टर्टल नेक टी-शर्ट काफी अच्छी लगती है. जैसा कि आप देख सकते हैं एक्टर को सटल के साथ-साथ ब्राइट कलर्स भी पहनना पसंद है.

जैकेट लवर

सिद्धार्थ की फोटो को गौर से देखने पर पता चलेगा कि उन्हें जैकेट्स पहनना बहुत पसंद है. लेदर से लेकर डेनिम जैकेट्स तक उनकी कलेक्शन में शामिल है.

कंफर्ट के लिए टी-शर्ट

19 साल के सिद्धार्थ के पास कूल टी-शर्ट्स के भी ढेरों कलेक्शन हैं. सिद्धार्थ के पास अलग-अलग पैटर्न्स के टी-शर्ट्स मौजूद हैं. एक्टर फुल स्लीव्स, हाफ स्लीव्स और स्लीवलेस, सब तरह के टी-शर्ट्स पहनना पसंद करता है.

हुडी से कूल लुक

जैकेट की तरह सिद्धार्थ के पास हुडी के भी अलग-अलग पैटर्न मौजूद हैं, जो उन्हें स्टाइलिश दिखाने में उनकी मदद करते हैं. वह अपनी हुडीज को अधिकतर ट्रैक पैंट्स या जींस के साथ मैच करते हैं.

स्टाइलिश ट्रैक सूट

ट्रैक सूट में स्टाइलिश दिखना बहुत मुश्किल है. लेकिन जिसकी बॉडी सिद्धार्थ के जैसी हो उसे स्टाइलिश दिखने से कोई नहीं रोक सकता.

लेदर पैंट्स

बहुत कम लड़के ही लेदर पैंट्स पहनते हैं क्योंकि लेदर पैंट्स को कैरी करना बहुत मुश्किल होता है. साथ ही यह सभी लड़कों पर अच्छी भी नहीं लगती. फोटो में सिद्धार्थ ने जॉगर्स पैटर्न की लेदर पैंट्स पहनी है, जो उन पर काफी जंच रही है.

चश्मों का भी कूल कलेक्शन

कपड़ों के अलावा सिद्धार्थ के पास चश्मों का भी शानदार कलेक्शन है. वह अपनी ऑउटफिट के हिसाब से शेड्स का चुनाव करते हैं. उनके पास हर कपड़ों से मैच करने के लिए अलग-अलग कलर के शेड्स मौजूद हैं.

पढ़ें क्या किसी तीसरे की वजह से टूटा आमिर-संजीदा का रिश्ता? तीसरे की एंट्री हुई है तो ऐसे पता लगाएं

यह भी पढ़ें क्या किसी तीसरे की वजह से टूटा आमिर-संजीदा का रिश्ता? तीसरे की एंट्री हुई है तो ऐसे पता लगाएं

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Back to top button