अभिनेत्री ऐश्वर्या के पिता की मौत पर इमोशनल हुए बिग बी, शेयर किया ये भावुक संदेश.. देखें वीडियो
बीते शनिवार को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का निधन हो गया. उसके बाद से ही उनके पिता की मौत पर लगातार शोक व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. इस मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय के अचानक निधन पर दुख जताया है. इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन ने अपनी लेखनी के जरिये दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने समधी के निधन का दुख बयां किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं.
ऐश के पिता की मौत पर भावुक दिखे अमिताभ:
बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या के पिता की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी. उनके पिता कृष्णराज राय काफी समय से लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. अपने समधी की मौत पर अमिताभ बच्चन भी काफी भावुक दिखें. जिसके बाद बिग बी ने शनिवार की रात को लिखा- मौत अंत नहीं है. इसे शब्दों से परिभाषित नहीं किया जा सकता.
T 2469 – To them that express condolence on the passing of Aishwarya’s Father .. my gratitude .. !? pic.twitter.com/aiLUhiTqxM
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 19, 2017
ब्लॉग के जरिये बिग बी ने दुख प्रकट किया:
हालांकि इसके अलावा बिग बी ने ऐश्वर्या के पिता के निधन पर एक इमोशनल ब्लॉग भी लिखा है. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है- मौत एक ऐसी कॉल है, जो आती ही है और जाने वाले की यादें हमारे दिमाग में छोड़ जाती है. जिदगी के अंतिम सत्य और आखिरी मंजिल का अपना दुख है. इसके रीति-रिवाज, परंपराएं, दुख की घड़ी में सांत्वना देने के लिए आने वाले लोग. अंतिम संस्कार…क्या कहें, क्या करें….
शेयर किया ये भावुक संदेश:
आगे फिर अमिताभ बच्चन ने लिखा है- इन सबमें सबसे सुखी जाने वाला ही होता है. शायद इसलिए कि वह स्वर्ग की बाहों में शांति की अनुभूति कर सकता है.
फिल्म जगत की हस्तियों ने शोक जताया:
गौरतलब है कि ऐश के पिता के निधन पर बॉलीवुड के तमाम सितारों का तांता लगा रहा. कृष्णराज का अंतिम संस्कार शहर के विले पार्ले सेवा संस्थान के श्मशान में हुआ, जिसमें व्यापार और फिल्म जगत की तमाम हस्तियां मौजूद थीं. इसमें शाहरुख खान, अनिल अंबानी और रणधीर कपूर आदि भी शामिल रहें.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने खत लिखने के कारण भी अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन्हें जब भी कोई बात कहने की आवश्यक्ता होती है, तो वो इसके लिए ख़त या ब्लॉग का ही सहारा लेते हैं.