Breaking news

गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी और इमरान को दिखाई उनकी औकात, कहा- याद है ना बांग्लादेश

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जोकर कहा है और इन दोनों को बेवकूफ कहते हुए एक ट्वीट किया है। शाहिद अफरीदी की वायरल हो रही एक वीडियो की प्रतिक्रिया में गौतम गंभीर ने ये बयान दिया है। दरअसल इन दिनों अफरीदी की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है और इस वीडियो में अफरीदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘डरपोक’ कहते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में अफरीदी भारत के खिलाफ जहर भी उगल रहे हैं। अफरीदी की इसी वीडियो का जवाब गौतम गंभीर ने अब अपने अंदाज में दिया है और ये ट्वीट किया है।

क्या कहा था वीडियो में

अफरीदी की वायरल हो रही वीडियो में ये कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘वैसे तो मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी। इतने छोटे से कश्मीर के लिए उन्होंने 7 लाख की फौज जमा की है जबकि पाकिस्तान की कुल फौज 7 लाख की है लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनके पीछे 22-23 करोड़ की फौज यानी पाकिस्तान की जनसंख्या खड़ी है। अफरीदी की इसी वीडियो के जवाब में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का ये ट्वीट आया है और इस ट्वीट में इन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, सेना प्रमुख कमर बाजवा और अफरीदी को जोकर कहा है।

क्या लिखा गौतम गंभीर ने ट्वीट में

गंभीर ने अपने ट्वीट में कहा है कि पाकिस्तान के पास 7 लाख फौजी हैं और 20 करोड़ लोग उनके पीछे खड़े हैं। ऐसा कहना है 16 साल के शख्स शाहिद अफरीदी का। फिर भी कश्मीर के लिए 70 साल से भीख मांग रहे हो। अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ जहर ही उगल सकते हैं जिससे पाकिस्तान के लोगों का बेवकूफ बनाते रहें। लेकिन फैसले के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा! याद है ना बांग्लादेश?’

गंभीर के इस ट्वीट से पाकिस्तान देश को करार जवाब मिला है और शाहिद अफरीदी को उनकी औकात पता चल गई है। गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब अफरीदी की और से इस तरह की बयान बाजी की गई हो। इससे पहले भी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कश्मीर और भारत को लेकर ऐसे बयान देते हुए नजर आए हैं। और अफरीदी के इन बयानों का जवाब भी लगातर गौतम गंभीर देते रहे हैं।

शाहिद अफरीदी के अलावा जावेद मियांदाद ने भी एक विवादित बयान दिया था और तलवार लहराते हुए कहा था कि ‘मैं छक्का लगा सकता हूं तो इससे इंसान को मार भी सकता हूं।’ पाकिस्तानी के पूर्ण क्रिकेटरों की और से आने वाले ये बयान साफ जाहिर करते हैं कि इन लोगों की सोच कैसी है और ये लोग भारत से कितना जलते हैं।

गौतम गंभीर ईस्ट दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं और ये बीजेपी पार्टी के नेता हैं। ये राजनीति में दो साल के अंदर ही काफी सक्रिया हो गए हैं और समय-समय पर हर मुद्दे पर अपनी राय जरूर रखते हैं। साथ में ही जो भारत के खिलाफ कुछ बोलता है उसे नहीं बख्शते हैं।

Back to top button