Bollywood

लॉकडाउन में ऐसे चिल्ल मार रही धोनी की बेटी जीवा, देखकर कहोगे ‘जैसा बाप वैसी बेटी’

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) क्रिकेट की दुनिया का जाना माना नाम हैं. धोनी अपने खेल के साथ साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. अभी लॉकडाउन हैं और कोई मैच भी नहीं हैं ऐसे में धोनी अपने परिवार के साथ रांची स्थित घर में आराम फरमा रहे हैं. धोनी की बीवी साक्षी (Sakshi Dhoni) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के प्यारे पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सिर्फ साक्षी और धोनी ही नहीं बल्कि इन दोनों की 5 वर्षीय बेटी जीवा सिंह धोनी (ziva singh dhoni) भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. जीवा का अपना खुद का इन्स्टाग्राम अकाउंट हैं. यह अकाउंट उनके मम्मी पापा मिलकर हैंडल करते हैं. जीवा को इन्स्टाग्राम पर 15 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं.

लॉकडाउन में जीवा को बड़े मजे आ रहे हैं. ना स्कूल जाने का टेंशन, ना होमवर्क करने की चिंता. ऊपर से पापा धोनी भी फुल टाइम घर में ही रहते हैं. ऐसे में जीवा इस लॉकडाउन में बहुत चिल्ल मार रही हैं. चलिए आपको भी क्यूट जीवा की डेली लाइफ की कुछ झलकियाँ दिखा देते हैं.

1. योगा एंड चिल्ल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on


वैसे तो जीवा बड़ी ही शरारती लड़की हैं, लेकिन कभी कभी योगा कर शांत भी रहती हैं. वैसे यहाँ वे योगा के साथ साथ धूप में विटामिन-डी का आनंद भी ले रही हैं.

2. कुत्ते के साथ मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on


धोनी के घर पर कई सारे कुत्ते भी हैं. जीवा को इन कुत्तों के साथ खेलना बड़ा पसंद हैं. इस विडियो में वो कुत्ते को बॉल कैच करना सिखा रही हैं.

3. गहरे चिंतन में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on


इन तस्वीरों में जीवा शेड्स के नीचे गंभीर मुद्रा में बैठी दिखाई दे रही हैं. अब पता नहीं वो किस बारे में इतना गंभीरता से सोच रही हैं. शायद यही कि लॉकडाउन ओपन हुआ तो स्कूल जाना पड़ेगा?

4. पापा के साथ मस्ती

 

View this post on Instagram

 

#runninglife post sunset !

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on


लॉकडाउन की सबसे अच्छी बात ये रही कि धोनी अब 24 घंटे अपनी बेटी जीवा के साथ ही रहते हैं. ऐसे में वो जब चाहे अपने पापा संग मस्ती कर सकती हैं.

5. घोसला

 

View this post on Instagram

 

The Nest !

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on


यहाँ जीवा अपने घर के गार्डन में चिड़िया के घोसले का मुआयना कर रही हैं.

6. साफ़ सफाई

 

View this post on Instagram

 

It’s time to decompost these leaves !

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on


कोरोना वायरस के माहोल में साफ़ सफाई बहुत जरूरी हैं. लगता हैं ये बात जीवा को भी समझ में आ गई हैं.

7. गेम्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZIVA SINGH DHONI (@ziva_singh_dhoni) on


यहाँ जीव अपनी मम्मी साथ मजेदार गेम्स खेल रही हैं.

धोनी भी इसी तरह कभी कूल, कभी शांत और कभी सीरियस नज़र आते हैं. इसलिए तो कहते हैं ‘जैसा बाप वैसी बेटी’. वैसे आप लोगो को ये तस्वीरें और विडियोज कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताए.

Back to top button