Breaking news

नए नियमों के साथ शुरू होने वाली है दिल्ली मेट्रो, सफर करने के लिए पूरी करनी होगी यह शर्त

लॉकडाउन के तीसरे चरण की अवधि कल खत्म होने वाली है और अब लॉकडाउन के चौथे चरण की तैयारियां की जा रही है। लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली सरकार कई सारी चीजों को खोलने जा रही है और लॉकडाउन के इस चरण में दिल्ली मेट्रो का संचालन फिर से शुरू किया जा सकता है। हालांकि ये संचालन चुनिंदा स्टेशन पर ही किया जाएगा।

नए नियमों के साथ दौड़ी की मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की और से मेट्रो चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है और दिल्ली सरकार को अब बस केंद्रीय सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार है। दिल्ली सरकार की और से केंद्रीय सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है और इस प्रस्ताव में मेट्रो का संचालन शुरू करने की अनुमति भी मांगी गई है। अनुमति मिलते ही दिल्ली में मेट्रो की सेवाएं फिर से शुरू कर दिया जाएगा। वहीं कोरोना संकट के दौरान मेट्रो को किस तरह से जनता के लिए सुरक्षित बनाया जाए, इसको लेकर भी कई तरह के नियम बनाए गए हैं और इन नियमों के तर्ज पर ही मेट्रो की सेवा को फिर से शुरू किया जा सकेगा।

मेट्रो में सफर करने के लिए दिल्ली वासियों को नीचे बताए गए नियमों का पालन करना होगा और ये नियम इस प्रकार है –

  • मेट्रो में यात्रा करने के लिए केवल स्मार्ट कार्ड का ही प्रयोग किया जा सकता है। यानी अब मेट्रो स्टेशन पर आपको यात्रा करने के लिए टोकन नहीं दिए जाएंगे।
  • जिन लोगों के फोन में आरोग्य सेतु एप होगी केवल वो ही लोग मेट्रो में सफर कर सकते हैं।  मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के मुताबिक स्टेशन में एंट्री लेने से पहले हर एक व्यक्ति को ये एप दिखानी होगी और जिनके फोन में ये एप होगी केवल वो ही मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
  • मेट्रो स्टेशन में प्रवेश लेने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग करवाना भी अनिवार्य होगा।
  • मेट्रो के अंदर सफर करते समय दूरी बनाई रखनी होगी और मेट्रो में एक सीट को छोड़कर बैठना होगा। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके।

मेट्रो में सफर करने के नियमों को बनाने के अलावा और भी तैयारियां मेट्रो स्टेशनों पर की जा रही हैं जो कि इस प्रकार हैं –

  • सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कोच के अंदर स्टीकर लगाए गए हैं।
  • हर रोज मेट्रो स्टेशन, कोच, लिफट, एस्कलेटर्स सहित यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी जगहों को सैनिटाइज किया जाएगा।
  • मेट्रो के अंदर प्रवेश से लेकर बैठने तक की पूरी व्यवस्था को कोरोना के मद्देनजर किया गया है।
  • समय समय पर अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को नए नियमों के बारे में बताया जाएगा।

लाखों की संख्या में करते है लोग सफर

दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन माना जाता है और लॉकडाउन के समय से ये बंद पड़ी है। वहीं अब दिल्ली सरकार ने मेट्रो को फिर से शुरू करने का फैसला ले लिया है और जल्द ही दिल्ली में मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। दिल्ली में कुल 264 मेट्रो स्टेशनों हैं और मेट्रो के 2200 कोच हैं। हर रोज लाखों की संख्या में लोग दिल्ली में मेट्रो में सफर करते हैं।

Back to top button