Bollywood

टाइगर की गर्लफ्रेंड की खूबसूरती पर फिदा हुई बहन कृष्णा, खुलेआम पूछ डाला ये पर्सनल सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल दिशा पटानी अक्सर अपनी खूबसूरती और हॉट अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर दिशा अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी दिशा अक्सर सोशल मीडिया में ट्रेंड पर रहती हैं। दिशा पटानी की बॉन्डिंग टाइगर श्रॉफ के बहन के साथ भी काफी अच्छी है। दिशा, टाइगर और कृष्णा तीनों को अक्सर एक साथ आउटिंग करते हुए भी देखा जा सकता है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार दिशा या टाइगर नहीं बल्कि कृष्णा सुर्खियों में हैं।

दरअसल, दिशा ने हाल ही में अपने इंस्टा एकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में दिशा हमेशा की तरह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इसमें दिशा ने ब्लैक टीशर्ट पहना है और इसके साथ ही खुले बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on


गौरतलब है कि, इस तस्वीर में दिशा के चमकते चेहरे को देखकर सबकी आंखें उनके चेहरे पर ही टिक गई। ऐसी खूबसूरती देख लोग अब इस तस्वीर पर लाइक और कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी दिशा की इस फोटो को देखने के बाद  खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं।

दिशा पर फिदा हुई टाइगर की बहन

कृष्णा ने दिशा के इस फोटो पर कमेंट करते हुए उनसे पूछा कि आपकी स्किन इतनी खूबसूरत और चमकदार कैसे है? और इसे अच्छा बनाने के लिए आप क्या यूज करती हैं? और अब कृष्णा अपने इस कमेंट की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं और अब उनका ये कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गौरतलब हो कि, बॉलीवुड इंडस्ट्री में टाइगर और दिशा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है, जिसकी वजह से दोनों लगातार सुर्खियों में रहते हैं। बता दें कि दोनों ने आधिकारिक रूप से कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर खुल के बात नहीं की है, लेकिन दोनों का रिश्ता अब किसी से छिपा हुआ नहीं है। दिशा और टाइगर के साथ कई बार टाइगर की बहन कृष्णा श्रॉफ भी देखी गई हैं।

दिशा ने कृष्णा को दिया ये मजेदार जवाब

कृष्णा श्रॉफ के कमेंट का जवाब देते हुए दिशा पटानी ने लिखा कि ‘देखो जरा, कौन कह रहा…तुम्हारी स्किन खुद ही इतनी खूबसूरत है।’ कुल मिलाकर, दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिग है, तभी तो दोनों एक दूसरे से इतने फ्रैंक होकर बात करती हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर अक्सर स्टार्स के बीच इस तरह की मस्ती मजाक देखी जाती है, जिसे उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जाता है।

फिल्म राधे में नजर आएंगी दिशा पटानी

सोशल मीडिया के अलावा यदि बात दिशा पटानी के वर्क्रफंट की हो, तो वे सलमान खान के साथ फिल्म राधे में नजर आएंगी। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से अभी शूटिंग स्थगित है, लेकिन उनके फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि सबकुछ जल्दी से ठीक हो जाए, ताकि ज़िंदगी पटरी पर वापस लौट सके।

Back to top button