Trending

पुलिसकर्मी ने “सिंघम स्टाइल” में दो कारों पर चढ़कर किया स्टंट, लेकिन ऐसा करना पड़ गया भारी

कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश जूझ रहा है, कोरोना वायरस जैसी महामारी के रोकथाम के लिए देशभर में 17 मई तक का लॉक डाउन लगाया जा चुका है, लॉक डाउन के दौरान पुलिस अहम भूमिका निभा रही है, पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की जा रही है, मुश्किल की इस घड़ी में सभी पुलिसकर्मी लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं, परंतु कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जिनकी हरकतों की वजह से पुलिस डिपार्टमेंट का नाम खराब हो रहा है, जी हां, आज हम आपको एक ऐसे पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके ऊपर लॉक डाउन के दौरान टिक टॉक का भूत सवार हो गया था, जो इस सब-इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया, इस सब-इंस्पेक्टर ने अजय देवगन की फिल्म सिंघम स्टाइल में स्टंट किया था, जिसकी वजह से एसपी साहब ने इससे जवाब मांग लिया।

हम आपको जिस सब-इंस्पेक्टर की जानकारी दे रहे हैं इसका नाम मनोज यादव है, मध्य प्रदेश के दमोह जिले में यह पुलिसकर्मी सिंघम स्टाइल में स्टंट कर रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो के अंदर यह पुलिसकर्मी दो कारों के ऊपर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है, और इन दोनों कारों के ऊपर इसने दोनों तरफ पैर रखे हुए हैं, सिंघम के टाइटल ट्रैक पर यह स्टंट बाजी कर रहा था, मनोज यादव जिले दमोह जिले के नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी का प्रभारी है, जब इसका यह स्टंट वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान तक पहुंच गई, तब एसपी साहब ने सब-इंस्पेक्टर यादव जी से इसका जवाब मांग लिया।


एक तरफ सभी पुलिसकर्मी लॉक डाउन के दौरान अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सब-इंस्पेक्टर मनोज यादव स्टंट का वीडियो बना रहे थे, जब इनकी शिकायत दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान जी के पास पहुंची तब इनके द्वारा जांच की गई, जांच में इनका वायरल हुआ वीडियो सही पाया गया था, एसपी साहब ने चौकी प्रभारी को नोटिस जारी करके इनका जवाब मांगा, जांच के बाद सब इंस्पेक्टर यादव जी के ऊपर ₹5000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया और इसके साथ ही उनको यह चेतावनी दी गई कि वह ऐसी हरकत दोबारा ना करें, पुलिस अधीक्षक चौहान जी ने इस पद की गरिमा के खिलाफ बताया है।

सब इंस्पेक्टर यादव जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, इस वीडियो में अजय देवगन की फिल्म सिंघम का टाइटल ट्रैक बैकग्राउंड में बज रहा है और यादव जी बिल्कुल अजय देवगन ने जिस तरह स्टंट अपनी फिल्म में फिल्माया था उसी तरह स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, बड़े अधिकारियों का ऐसा कहना है कि सब इंस्पेक्टर मनोज यादव ने जो किया है वह पद की गरिमा के बिल्कुल विपरीत है, इन्होंने अपनी जान को भी खतरे में डाला है, कोरोना वायरस के माहौल में सरकार और प्रशासन इस महामारी से निपटने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसी बीच इस पुलिसकर्मी का यह वीडियो काफी शर्मसार करने वाला है, सोशल मीडिया पर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं।

Back to top button