हमेशा सुंदर दिखने के लिए श्रीदेवी ने जान्हवी को बताए थे ये 2 घरेलु नुस्खे, आप भी जान ले वो राज
एक बेटी जीवन में अपनी माँ से बहुत कुछ सीखती हैं. वैसे ये भी कहा जा सकता हैं कि एक माँ अपने जीवनकाल में बेटी को बहुत कुछ सिखा देती हैं. इसलिए तो लोग कहते हैं ‘जैसी माँ, वैसी बेटी’. बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और उनकी स्वर्गीय माँ श्रीदेवी (Sridevi) पर ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती हैं. श्रीदेवी जी आज भले हमारे बीच ना हो लेकिन कई बार जान्हवी में उनकी झलक देखने को मिल जाती हैं. श्रीदेवी जितनी खूबसूरत थी उनकी बेटी जान्हवी भी उतनी ही सुंदर हैं. दरअसल श्रीदेवी के जो भी ब्यूटी सीक्रेट्स थे वो उन्होंने अपनी बेटी जान्हवी को विरासत में ही दे रखे हैं. यही वजह हैं कि जान्हवी भी अपनी माँ श्रीदेवी की तरह बेहद सुंदर हैं.
यदि आप भी श्रीदेवी और जान्हवी की ब्यूटी से इम्प्रेस हुए हैं तो एक अच्छी खबर हैं. आज हम आपको इन माँ बेटी के दो ख़ास ब्यूटी सीक्रेट्स बताने जा रहे हैं. दरअसल जब जान्हवी एक बार “वोग ब्युटि अवार्ड्स” (VOGUE Beauty Awards) के लिए रेडी हो रही थी तो उन्होंने अपनी माँ के सिखाए ब्यूटी टिप्स शेयर किये थे. इन ब्यूटी टॉप्स को अपनाकर आप भी लंबे घने बाल और दमकती त्वचा पा सकते हैं.
लंबे और घने बालों का सीक्रेट
जान्हवी बताती हैं कि उनकी माँ मेरे और बहन ख़ुशी के लिए आम्ला और गुड़हल के सूखा उसे तेल में भिगो देती थी. इसके बाद यह तेल हमें हर तीसरे दिन लगाया जाता था. श्रीदेवी इस तेल से जान्हवी और ख़ुशी की बढ़िया चम्पी करती थी जिससे उन दोनों के बाल बेहद सुंदर लगते हैं.
चमकती त्वचा का राज़
श्रीदेवी हो या जान्हवी इन दोनों की स्किन हमेशा बहुत स्मूथ और ग्लो करती हुई दिखती हैं. जान्हवी माँ की दी गई टिप्स शेयर करते हुए बताती हैं कि ‘जब भी नाश्ते के बाद जो फल बच जाते हैं, मैं उनका फेसपैक बनाकर लगा लेती हूँ. इसमें जान्हवी स्ट्रॉबेरी सहित कई दुसरे फलों का इस्तेमाल करती हैं.
श्रीदेवी के बेहद करीब थी जान्हवी
View this post on Instagram
श्रीदेवी और जान्हवी का रिश्ता काफ गहरा था. श्रीदेवी अपनी बेटी को बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार कर रही थी. वे जब भी किसी इवेंट या फंक्शन में जाती थी तो जान्हवी को अपने साथ जरूर ले जाती थी. इस तरह जान्हवी अपनी पहली फिल्म आने से पहले ही मीडिया में फेमस हो गई थी. श्रीदेवी बेटी जान्हवी के फेशन और स्टाइल का भी पूरा ख्याल रखती थी. जान्हवी हमेशा पब्लिक में बेहद स्टाइलिश कपड़े पहन दिखा करती थी. अफ़सोस की बात ये हैं कि जान्हवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज के पहले ही श्रीदेवी का स्वर्गवास हो गया था. माँ के जाने के बाद जान्हवी पूरी तरह टूट गई थी. जान्हवी ने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला था. अब वर्तमान वे वो अपनी माँ की तरह छोटी बहन ख़ुशी का ख्याल रखती हैं.
श्रीदेवी, जान्हवी और ख़ुशी ये तीनो ही सुंदरता के मामले में बेहद जागरूक रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही हैं कि जान्हवी के बाद उनकी छोटी बहन ख़ुशी भी जल्द बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं.