Bollywood

विवाह फिल्म की ‘सांवली छोटी’ अब हो गई बड़ी और देखने में लगती है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें

साल 2006 में एक फिल्म आई थी ‘विवाह’. शाहिद कपूर और अमृता राव की  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी. इस फिल्म में अमृता राव की सावली बहन ‘छोटी’ याद हैं? वो छोटी अब ना तो छोटी रही हैं और ना ही सावली हैं. बल्कि ये छोटी अब बहुत बड़ी और सुंदर दिखने लगी हैं. ‘विवाह’ फिल्म के इस किरदार को अमृता प्रकाश (Amrita Prakash) नाम की अभिनेत्री ने निभाया था. अमृता इन दिनों अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

4 साल की उम्र से कर रही एक्टिंग

 

View this post on Instagram

 

Let me be honest – Times ahead are looking bleak, especially in Entertainment. The going is about to get tough. And as someone pretty damned tough – I’ve already gotten going. I’ve been functioning at 300%, ever since the lockdown began. (which may explain my sudden interest and burst in social media activity, as well). What may sound surprising is – that’s only about 15-20% of my current energy investment. All to stay ahead of the curve- for the volatility that lurks ahead. The Actor, Producer and Moo in me, have each been at their hustle peak. I haven’t allowed myself a breather or a single day off. Haven’t binged watched any shows. Haven’t even had the chance to sit back and read. The only ‘personal’ time I’ve taken- goes into my part-time volunteer work. This lockdown made me forget the concept of a day off. Or to look after myself. So much so- that I overworked and exhausted myself, into falling sick. Again. So… I have officially announced today and tomorrow – as my weekend. I WILL put my feet up and retreat into the greenest corner of my house (the only semblance of being outdoors) with a book and endless cups of chai. And I’ll see you all on the other side of my weekend, starting today. Hopefully in better health and spirit.? OK. So.. I have an hour to enjoy this retreat, before I start the jhaadu, pocha, cooking, bartan, laundry and ironing. ??‍♀️ Sigh. Well, for what it’s worth- Happy weekend, everyone! ❤️ … .. . . #SelfCare #Hustle #LockdownMotivation #Productivity #Motivation #Weekend #Lockdown #Covid19 #CoronaVirus #StayHome #Staysafe #India

A post shared by Amrita Prakash (@amoopointofview) on


अमृता प्रकाश के एक्टिंग करियर की शुरुआत चार साल की उम्र में ही कर दी थी. इस दौरान उन्होंने केरल की एक विज्ञापन कंपनी में काम किया था. अमृता का जन्म 11 मई 1987 को राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ था. कम उम्र में ही ब्रेक मिल जाने की वजह से वे मुंबई शिफ्ट हो गई थी.

इन फिल्मों में किया काम


विवाह के अलावा अमृता प्रकाश ‘तुम बिन’, ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘वी ऑर फैमिली’, ‘ना जाने कब से’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 2001 में आई ‘तुम बिन’ फिल्म अमृता की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म से उन्हें रातोंरात फेम मिल गई थी. हिंदी फिल्मों के अलावा अमृता ने मलयालम फ़िल्में भी की हैं.

टीवी शो भी कर चुकी


फिल्म और विज्ञापन के अतिरिक्त अमृता प्रकाश ने टीवी शोज में भी काम किया हैं. तुम बिन जाऊं कहाँ, क्या हादसा क्या हकीकत, कोई अपना सा, ये हैं आशिकी, सात फेरे – सलोनी का सफ़र कुछ ऐसी टीवी सीरियल्स हैं जिनमे अमृता प्रकाश काम कर चुकी हैं.

मॉडलिंग भी करती हैं

 

View this post on Instagram

 

Not gonn’lie- feels real good to watch all the hard-work begin to pay off, in tangible form. And a wee bit proud too. 🙂

A post shared by Amrita Prakash (@amoopointofview) on


अमृता फिल्म और टीवी में काम करने के आलावा मॉडलिंग भी करती हैं. अमृता की खूबसूरती की जितनी तारीफ़ की जाए कम ही हैं. वे रसना, ग्लूकोन-दी और डाबर जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी कर चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर हैं एक्टिव


अमृता प्रकाश सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन यहाँ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लोगो को भी अमृता की ये फोटोज बहुत लुभाती हैं.

Back to top button