Trending

बेहद खूबसूरत है ऋषि-नीतू का बंगला, माता-पिता के नाम पर रखा है आशियाने का नाम, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के परफेक्ट कपल की बात की जाए तो ऋषि कपूर और नीतू कपूर का नाम जरूर आता है. ये दोनों अपने जमाने के चर्चित कलाकार थे और दोनों के ही नाम बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में हैं. दोनों ने साथ में भी कई फिल्मों में काम किया, जिसमें लोगों को इनकी जोड़ी बहुत पसंद आई.

दूसरा आदमी, अनजाने में, दुनिया मेरी जेब में और अमर अकबर अंथोनी कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनमे ऋषि-नीतू की केमिस्ट्री काफी पसंद की गयी. इतना ही नहीं, बात करें आज की फिल्मों की तो इस कपल ने दो दुनी चार, बेशर्म और लव आज कल में अपने अभिनय से स्क्रीन पर समां बांध दिया.

हाल ही में एक ऐसी दुखद घटना घटी जिसने ऋषि कपूर के परिवार के अलावा उनके फैंस को भो सदमे में डाल दिया. बीते 30 अप्रैल को ऋषि कपूर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. उन्हें रक्त कैंसर था. इसके इलाज के लिए वे न्यूयॉर्क भी गए थे, जिसके बाद लगा सब ठीक हो जाएगा. लेकिन अचानक हुई उनकी मौत ने सभी को हैरान कर दिया. ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

बात करें नीतू कपूर की तो वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और आये दिन अपने शानदार घर की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. बता दें, ऋषि कपूर का परिवार मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल के आस-पास रहता है. इनके विला का नाम कृष्णा राज है. ऋषि कपूर के माता पिता राज कपूर और कृष्णा राज कपूर की याद में उन्होंने इस बंगले का नाम कृष्णा राज विला रखा. एक नजर डालिए ऋषि-नीतू के खूबसूरत आशियाने पर.

 

View this post on Instagram

 

Dudley ‘s football versus ?? and ??

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

 

View this post on Instagram

 

Healthy food by dr. Sam ??#samstories #❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

 

View this post on Instagram

 

Sams gyaaan on ‘dance positions ‘ ??#samstories #loveher #funnygirl ❤️

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

 

View this post on Instagram

 

#karategirl #loveofmylife #miss#innocence ?????

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

बात करें रणबीर की तो वह पाली हिल के पास ही एक बिल्डिंग में खुद का फ्लैट लेकर रहते हैं. हाल ही में ऋषि कपूर के प्रेयर मीट से एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें रणबीर-नीतू ऋषि कपूर की तस्वीर के अगल-बगल बैठे नजर आये थे. प्रेयर मीट में कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. बता दें, ऋषि कपूर आखिरी बार फिल्म द बॉडी में नजर आये थे. वहीं, रणबीर अयान मुखर्जी की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट के साथ दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं.

पढ़ें ऋषि कपूर को याद कर फिर से भावुक हुई बेटी रिद्धिमा, इस बार ये तस्वीर शेयर कर किया पिता को याद

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Back to top button