अदनान सामी का घर नहीं किसी महल से कम, रहते हैं पत्नी और बेटी के साथ, देखें अंदर की तस्वीरें
अदनान सामी बॉलीवुड के एक पॉपुलर सिंगर हैं. अदनान ने पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ भारत की नागरिकता ले ली और मुंबई आकर रहने लगे. हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी मदीना का तीसरा जन्मदिन मनाया.
बेटी के जन्मदिन पर उन्होंने इन्स्टा पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनकी बेटी मदीना उनके लिए क्या मायने रखती हैं. अदनान का ये पोस्ट उनके फैंस को काफी पसंद आया था.
इन दिनों देश में लॉकडाउन चल रहा है जिसके चलते अदनान को बेटी का बर्थडे घर में ही सेलिब्रेट करना पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह मदीना का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. विडियो में उनका आलिशान घर भी दिख रहा है.
इस शानदार घर में अदनान अपनी बेटी मदीना और पत्नी रोया सामी के साथ रहते हैं. बता दें, रोया सामी अदनान की तीसरी पत्नी हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको अदनान के घर की सैर करवाएंगे.
जैसा कि आप देख सकते हैं अदनान के घर का लिविंग एरिया काफी बड़ा है. लिविंग एरिया में टेबल के अलावा, बुक शेल्फ, टीवी और म्यूजिक सिस्टम भी है.
इन दिनों अदनान अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अदनान ने अपने घर में एक बड़ा पियानो भी रखा है, जिसे अक्सर वे बजाया करते हैं. 5 साल की छोटी उम्र से ही अदनान पियानो बजाते आ रहे हैं. वे अपने अधिकतर गानों में पियानों बजाते हैं.
अदनान को पार्टी का बहुत शौक है और वे अक्सर अपने घर में पार्टी रखते हैं. 15 अगस्त 1971 को लंदन में जन्मे अदनान में वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
अदनान की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. साल 1993 में उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार से शादी की थी. जेबा बॉलीवुड की फिल्म हिना के लिए बेहतर जानी जाती हैं. हिना और अदनान का एक बेटा भी है, जिनका नाम अजान सामी खान है.
हालांकि, दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पायी और शादी के तीन साल बाद तलाक ले लिया. इसके बाद साल 2001 में अदनान ने दुबई की रहने वाली लड़की सबा गलादरी से शादी रचाई. दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. पर अफ़सोस अदनान की ये शादी भी डेढ़ साल बाद टूट गयी.
हालांकि, साल 2008 में अदनान की दूसरी पत्नी सबा मुंबई आईं और अदनान से दोबारा शादी करके उनके साथ रहने लगीं. लेकिन इस बार भी एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2010 में अदनान ने रोया से शादी की और शादी के सात साल बाद उनके घर नन्ही परी मदीना आईं.
अदनान अपने मोटापे को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. एक टाइम में उनका वजन 230 किलो हुआ करता था, लेकिन साल 2007 में अदनान ने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया. इस साल उनका एक नया रूप देखने को मिला. वे पहली की तुलना में काफी पतले और फिट हो गए थे.
पढ़ें जब सोनू निगम ने बीआर चोपड़ा के सामने गाया महाभारत का टाइटल ट्रैक, 31 साल पुराना विडियो वायरल
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.