देश के बच्चों को कोरोना से बचाने में लगी IPS माँ, घर आकर खुद के बेटे को नहीं लगा पाती गले
हाल ही में 10 मई को मदर्स डे था. ऐसे में आज हम पुलिस में काम कर रही उन माताओं को याद कर रहे हैं जो अपने घर के बच्चों से ज्यादा देश के बच्चों की सेवा में लगी हुई हैं. ऐसी ही एक आईपीएस अफसर हैं एसएसपी अलका मीणा. पंजाब कैडर की अलका मीणा कोरोना वायरस और लॉकडाउन के इस माहोल में दिन रात ड्यूटी पर तैनात रह अपना फ़र्ज़ निभा रही हैं. मीणाजी अपनी जान हथेली पर रख ड्यूटी का कर्तव्य निभा रही हैं. एक एसएसपी होने के अलावा अलका मीणा एक पांच साल के बच्चे अयान की माँ भी हैं. जब मीणा ड्यूटी से लौटकर घर जाती हैं तो उनका बेटा दौड़कर माँ के पास आता हैं. हालाँकि कोरोना वातावरण में ड्यूटी कर लौटी अलका मीणा चाहकर भी अपने बच्चे को गले नहीं लगा पाती हैं.
पुलिस में भर्ती माताओं को सलाम
हाल ही में मदर्स डे के मौके पर एसएसपी अलका मीणा ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने पुलिस में भर्ती उन माताओं को सलाम किया जो अपने घर के बच्चों को छोड़, दूसरों के बच्चों की सलामती के लिए ड्यूटी करती हैं.
पंजाब के नवांशहर में ड्यूटी कर रही अलका मीणा ने कार्यक्रम में कहा कि – मैं खुद भी एक माँ हूँ. लेकिन इस वक्त माँ होने के साथ साथ मेरा एक कर्तव्य भी हैं. नवांशहर में कई ऐसे गरीब बच्चे हैं जिन्हें दूध और खाना चाहिए. वे भूखे हैं. ऐसे में उन तक यह साम्रगी पहुचना मेरी जिम्मेदारी हैं. एक माँ होने के नाते ये डबल चैलेंज हैं. इसे पूरा करने की मैं हर संभव कोशिश कर रही हूँ.
बेटे से चाहकर भी नहीं मिल पाती
कार्यक्रम में सभी को संबोधित करते हुए एसएसपी अलका मीणा कहती हैं – मेरा एक पांच साल का बेटा हैं. ड्यूटी समाप्त कर जब मैं घर जाती हूँ तो वो मेरी गाड़ी की आवाज़ सुन दौड़कर आ जाता हैं. मैं उससे मिलना चाहती हूँ, लेकिन चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाती. वर्तमान में कोरोना के मामले बढ़ गए हैं. इसलिए अब से मैं अपनी कार घर से पचास मीटर की दूरी पर ही खड़ी कर देती हूँ. मैं वहां से पैदल घर जाती हूँ, वर्दी उतरती हूँ, नहाती हूँ और इसके आधे घंटे बाद ही बेटे से मिल पाती हूँ.
महिला पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
मदर्स डे के अवसर पर एसएसपी अलका मीणा ने अपने साथ काम कर रही सभी महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी कर रही सभी महिला पुलिस माताओं की तारीफ़ कर उनका होसला बढ़ाया.
अलका मीणा की निजी जिंदगी की बात करे तो वे 2010 के पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. अपनी इस उपलब्धि का श्रेय वे माता-पिता और भाई को देती हैं.
साल 2012 में उन्होंने IAS कुमार अमित से शादी रचाई थी. इस शादी से उन्हें एक प्यार बेटा हुआ जिसका नाम आयन हैं. नवांशहर के पूर्व एसएसपी अलका मीणा जालंधर एसएसपी (विजिलेंस) के पद पर भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे पुलिस कमिश्नरेट में एडीसीपी भी रह चुकी हैं. इसके अतिरिक्त वे पंजाब के चर्चित किडनी कांड में जांच हेतु बनाई गई एसआईटी की सदस्या भी रह चुकी हैं.