Interesting

निधन से पहले जान्हवी के साथ ऐसे बीते थे श्रीदेवी के आखिरी पल, याद करके भावुक हो गईं थीं जान्हवी

श्रीदेवी भी एक ऐसी ही मां थी जो अपनी बेटी को प्यार से खाना खिलाती थी और हमेशा समय पर सोने को कहती थी

आज बहुत से सितारे अपनी मांओं को याद कर रहे हैं और उनके साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ स्टार ऐसे भी हैं जिनके पास उनकी मां अब नहीं हैं। बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी को हर वक्त याद करती हैं। आज मदर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए भले ही श्रीदेवी जान्हवी के पास ना हो, लेकिन उनकी यादें हमेशा जान्हवी के दिल में रहती हैं। उनके निधन के बाद शायद ही कोई दिन बीता होगा जब जान्हवी ने उन्हें याद ना किया हो। वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर भी अपने मां से जुड़े पलों को दर्शकों से शेयर करती रहती हैं। एक इंटरव्यू में जान्हवी ने बताया था कि उनकी मां की आखिरी याद क्या थी।

निधन के वक्त साथ नहीं थीं जान्हवी

बता दें कि 24 फरवरी 2018 को श्रीदेवी का बाथटब में डूबने के कारण निधन हो गया था। इस खबर ने बॉलीवुड जगत और फैंस को हिला कर रख दिया था। वहीं जब इस खबर की जानकारी जान्हवी को लगी थी तो वो आपा ही खो बैठी थीं। जान्हवी उस वक्त अपनी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग पूरा कर रही थीं और उनकी मां श्रीदेवी पति बोनी और छोटी बेटी खुशी के साथ अपने एक रिश्तेदार की शादी में दुबई गई हुई थीं।

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on


श्रीदेवी रात में अपने कमरे के बाथरुम में थीं जब अचानक से बाथटब में उनकी मौत हो गई। पहले उनके निधन का कारण कॉर्डियेक अरेस्ट बताया जा रहा था। बाद में पता चला कि बाथटब में डूबने से उनकी मौत हुई। इस खबर के बारे में जब जान्हवी को पता चला तो वो बिल्कुल टूट गईं और रोने लगीं। निधन के वक्त वो अपने मां के पास नहीं थी। ऐसे में उनकी अपनी मां के साथ आखिरी मुलाकात क्या थी इस बारे में उन्होंने बताया था।

ये थी जान्हवी और श्रीदेवी की आखिरी मुलाकात

करण जौहर को दिए एक इंटरव्यू में जानह्वी ने बताया था कि जब भी वो घर पर होती थीं तो उनकी मां हमेशा सोने के लिए बोलती थी। साथ ही उन्होंने बताया था कि जैसे की एक मां अपने बच्चे को प्यार से खाना खिलाती हैं वैसे ही श्रीदेवी भी प्यार से उन्हें खाना खिलाया करती थी। जान्हवी को फिल्म धड़क की शूटिंग करनी थी और श्रीदेवी को परिवार के साथ दुबई जाना था।

 

View this post on Instagram

 

Miss you everyday

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

थपकी देकर चली गई मां

जाने से एक रात पहले भी श्रीदेवी ने जान्हवी से सोने को कहा था। उस रात के बारे में बात करते हुए  जान्हवी ने बताया कि मां पैकिंग में बिजी थी और मुझसे कहा था कि  तुम सोने जाओ। इसके बाद जब जान्हवी कमरे में सोने चली गईं तो श्रीदेवी उनके कमरे में पहुंची। जान्हवी आधी नींद में थी और श्रीदेवी अपने बेटी के सिर पर धीरे-धीरे थपकियां देने लगीं। जिसके बाद जान्हवी अच्छे से सो गईं।

 

View this post on Instagram

 

Cherish them, listen to them, give them all the love in the world ❤️ Happy Mother’s Day

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on


अगले दिन पूरा परिवार दुबई के लिए निकल गया और जान्हवी शूट के लिए चली गईं। सुबह उठकर भी जान्हवी और श्रीदेवी की मुलाकात नहीं हो पाई। उस वक्त जान्हवी को अंदाजा भी नहीं लगा था कि ये उनकी मां के साथ उनकी आखिरी याद होगी। इसके बाद जब श्रीदेवी के निधन की खबर सामने आई तो जान्हवी खुद को संभाल ना सकीं और फूट फूट कर रोने लगीं। आज जान्हवी सफलता की ऊंचाईयों की ओर बढ़ रही हैं, लेकिन श्रीदेवी उनके पास नहीं हैं। फिर भी जान्हवी अपनी मां के यादों को अपने दिल से लगाए रहती हैं क्योंकि वो जानती हैं कि उनकी मां आज भी उनके दिल में मौजूद हैं।

Back to top button