Bollywood

प्रेगनेंसी के टाइम रिद्धिमा ने माता-पिता संग ऐसे बिताया था वक्त, 10 साल पुरानी तस्वीरें वायरल

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ने बीते दिनों इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन 67 साल की उम्र में हुआ. बता दें, पिछले कुछ सालों से ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे थे. उन्हें ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) था. साल 2018 में वह अपनी बीमारी का इलाज करने न्यूयॉर्क गए थे. कुछ महीने के इलाज के बाद वे भारत लौट आये.

भारत वापस लौटने के बाद सबको यही लग रहा था कि ऋषि कपूर की हालत में सुधार है और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. लेकिन 30 अप्रैल को अचानक उनके निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया. 29 अप्रैल को तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया और अगले दिन सुबह तकरीबन पौने नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

वायरल हो रहीं पुरानी तस्वीरें

ऋषि कपूर के जाने से न केवल उनका परिवार दुखी है, बल्कि उनके फैंस के बीच भी काफी मायूसी देखने को मिल रही है. ऋषि कपूर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर तमाम तरह के पुराने किस्से सामने आ रहे हैं. उनकी कई अनदेखी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. हाल ही में उनकी शादी का रिसेप्शन कार्ड और तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थीं. इसके बाद रिद्धिमा की शादी की तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें ऋषि कपूर कन्यादान की रस्मों को अदा करते नजर आये.

जब नाना बनने वाले थे ऋषि कपूर

 

View this post on Instagram

 

Beautiful memories #2010 #newyearseve Just before Samara was born! ❤️

A post shared by Bharat Sahni (@brat.man) on


अब ऐसे में एक बार फिर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में ऋषि कपूर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. खुश नजर आये भी क्यों ना, बात ही कुछ ऐसी थी. दरअसल, अब सोशल मीडिया पर जो ऋषि कपूर की तस्वीर वायरल हुई हैं, वे उस दौरान की हैं जब उनकी बेटी रिद्धिमा प्रेग्नेंट थीं. इन तस्वीरों को ऋषि कपूर के दामाद भरत साहनी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये तस्वीरें 10 साल पुरानी हैं, जब उनकी बेटी समारा का जन्म होने वाला था और ऋषि कपूर नाना बनने वाले थे.

10 साल पहले की है तस्वीरें

तस्वीरों में प्रेग्नेंट रिद्धिमा कपूर अपने माता-पिता के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखी जा सकती हैं. भरत ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, “खूबसूरत यादें, 2010 समारा के पैदा होने से जस्ट पहले”. भरत साहनी द्वारा शेयर की गयी ये तस्वीरें झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. सभी एक बार फिर ऋषि कपूर की ये 10 साल पुरानी तस्वीर देखकर भावुक हो गए. बता दें, इससे पहले भी अपने फादर-इन-लॉ को याद करते हुए भरत कई पोस्ट साझा कर चुके हैं.

निधन पर लिखा था इमोशनल पोस्ट

ऋषि कपूर के निधन पर भी भरत ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “आपने मुझे जो प्यार दिया है, वो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. मैंने जितना भी वक्त आपके साथ बिताया आपने मुझे जिंदगी के बारे में कई बातें सिखाईं. मैं आज टूट गया हूं, मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं आपसे प्यार करता हूं और आपको बहुत मिस करूंगा पापा”. भरत के इस पोस्ट से पता चलता था कि वे भी ऋषि कपूर के बहुत करीब थे और उनके बीच बॉन्डिंग काफ स्ट्रांग थी.

पढ़ें पिता इरफान को याद करते हुए बाबिल ने शेयर किया पुराना विडियो, 29 अप्रैल को हुआ था निधन

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Back to top button