Bollywood

घायल होकर ऋषि कपूर की बारात में पहुंचे थे अमिताभ, ऐसे हुआ था पूरा वाकया

सिल्वर स्क्रीन के सबसे कूल स्टार कहे जाने वाले ऋषि कपूर ल्यूकोमिया बीमारी से पीड़ित थे और इसी वजह से 30 अप्रैल को मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर के देहांत की सबसे पहली खबर उनके सबसे अच्छे दोस्त और बॉलीवुड के बिग बी कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने दी। अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल ट्वीट कर बताया था कि ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं रहे। आपको बता दें कि ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन दोनों काफी अच्छे दोस्त थे।

अमिताभ बच्चन ने जिन शब्दों के साथ ट्विट किया था, उन शब्दों में ऋषि कपूर के निधन का दुख स्पष्ट नजर आ रहा था। इसी बीच उनके निधन के बाद अमिताभ ने ऋषि से जुड़ी कुछ यादें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर जो यादें शेयर की हैं, उससे साफ है कि अमिताभ और ऋषि दा काफी अच्छे दोस्त थे। माना जाता है कि दोनों की दोस्ती बॉलीवुड की कुछ सबसे बेहतरीन दोस्ती में से एक है।

घायल होकर ऋषि की बारात में पहुंचे थे अमिताभ

गौरतलब हो कि अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के लिए एक ब्लॉग लिखा है। इस ब्लॉग में बिग बी ने अपने दोस्त ऋषि कपूर से जुड़ी बहुत सारी यादें शेयर की हैं। ब्लॉग के जरिए उन्होंने बताया है कि ऋषि कपूर के बारात में वे हाथों में पट्टी बांधकर गए थे। असल में जब ऋषि कपूर की शादी होनी थी, उस समय अमिताभ बच्चन एक फिल्म में व्यस्त थे। बिग बी की एक फिल्म की शूटिंग चेन्नई में चल रही थी। शूटिंग के समय एक दुर्घटना हो गई, जिसमें अमिताभ बच्चन के हाथों पर गंभीर चोटें लगी थीं। इसके ठीक बाद ऋषि कपूर और नीतू की शादी थी, जिसमें अमिताभ हाथों पर पट्टी बांधकर पहुँचे थे।

अमिताभ ने उस घटना का जिक्र करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा है कि वह एक फिल्म में किसी गाने की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस गाने में मुझे रस्सी के सहारे स्लाइड करके नीचे आना था, लेकिन रस्सी पर मेरी पकड़ ठीक से नहीं बनी और हाथ छूट गया। बिग बी ने लिखा कि  हाथ छूट जाने की वजह से मैं नीचे गिर गया, जिससे मेरे हाथ पर काफी गहरी चोट लगी। अमिताभ ने बताया कि इस घटना के बाद डॉक्टर ने हाथ पर प्लास्टर लगा दिया था, लेकिन मैं इस बात को लेकर काफी डरा हुआ था कि कहीं चोट ज्यादा गंभीर तो नहीं है।

रोक दी गई थी शूटिंग- अमिताभ बच्चन

ब्लॉग पर इस घटना का पूरा विवरण देते हुए अमिताभ ने लिखा है कि मेरे गिरते ही फिल्म की शूटिंग रोक दी गई। वहां मौजूद सभी लोग घबरा गए थे और मुझे वहां से सीधे अस्पताल लेकर गए। बिग बी ने लिखा कि अस्पताल में मेरा इलाज हुआ और हाथ पर टांके लगाए गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन्ही दिनों नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी होने वाली थी। चूंकि अमिताभ ऋषि कपूर के काफी अच्छे दोस्त थे, इसलिए वे चेन्नई से सीधे मुंबई रवाना हो गए। उस समय उनके हाथों पर पट्टी लगी हुई थी और फिर भी वे ऋषि कपूर की शादी में शामिल हुए।

Back to top button