Bollywood

Video: लाइव इंटरव्यू छोड़ इरफ़ान को दीपिका ने लगाया था गले, सबके सामने कहा था- मेरे …

बॉलीवुड एक्टर (Irrfan Khan) की गिनती सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में होती हैं. उनके अंदर अभिनय की कमाल की काबिलियत थी. बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारें भी उनकी एक्टिंग का लोहा मानते हैं. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी उनमे से एक हैं. वे इरफ़ान खान को बेहद पसंद करती थी. उनका मान सम्मान करती थी. इरफ़ान के लिए उनके दिल में बहुत आदार था. दरअसल इन दोनों ने 2015 में आई फिल्म पिकू (Piku) में साथ काम किया था. बस तभी से दोनों की दोस्ती गहरी हो गई थी.

अच्छे दोस्त थे इरफ़ान और दीपिका

अफ़सोस की इरफ़ान खान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. गौरतलब हैं कि उनका कैंसर की वजह से 29 अप्रैल को मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में 53 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था. इरफ़ान एक दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित थे. काफी लंबे समय से उनका इलाज भी हो रहा था. इरफ़ान के इतनी कम उम्र में जाने से पूरा बॉलीवुड अब तक सदमे में हैं. दीपिका पादुकोण भी अपने पिकू के को-स्टार इरफ़ान खान को बहुत मिस कर रही हैं. जब इरफ़ान का निधन हुआ था तो दीपिका पूरी तरह टूट गई थी. उन्होंने इसका दुःख अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लैक स्क्रीन पोस्ट कर जाताया था. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में टूटे हुए दिल का इमोजी बनाकर इरफ़ान खान लिखा था.

 

View this post on Instagram

 

? #irrfankhan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

जब इरफ़ान के लिए दीपिका ने छोड़ा था इंटरव्यू

इन दिनों सोशल मीडिया पर दीपिका और इरफ़ान का एक पुराना विडियो बड़ा वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में दीपिका एक इंटरव्यू दे रही होती हैं. तभी वहां इरफ़ान खान का आना होता हैं. ऐसे में दीपिका चालू इंटरव्यू छोड़कर इरफ़ान खान से मिलती हैं. दीपिका इरफ़ान को बड़े प्यार से गले लगाती हैं और कहती हैं ‘इस अमेजिंग पर्सन को देखिये. मेरे सबसे फेवरेट इंसान.‘ इस दौरान दीपिका और इरफ़ान दोनों के चेहरे पर एक प्यार मुस्कान रहती हैं. यह नजारा असल में दीपिका की हॉलीवुड फिल्म XXX: Return of Xander Cage के प्रीमियर का हैं.

लोगो को पसंद आ रहा विडियो

यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं. इस विडियो में हम सभी दीपिका और इरफ़ान के बीच की बॉन्डिंग साफ़ देख सकते हैं. इरफ़ान एक ऐसे शख्स थे जो सभी के फेवरेट हुआ करते थे. यही वजह हैं कि जब उनका निधन हुआ तो लोगो को ऐसा लगा मानो कोई अपना हमे छोड़कर चला गया. इरफ़ान के अभिनय से कई गुण उनके साथी कलाकार सीखते रहते थे. इरफ़ान ना सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी जाना माना नाम थे. उनके निधन के बाद कई हॉलीवुड सितारों ने भी उन्हें ऑनलाइन श्रद्धांजली दी थी.


वैसे आप लोगो को दीपिका और इरफ़ान की दोस्ती का ये विडियो कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताए.

Back to top button