Bollywood

खूबसूरती में अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं इन कॉमेडियन्स की पत्नियां, लाइमलाइट से हैं कोसों दूर

पर्दे पर हंसाने वाले ये कॉमेडियंस जितने फेमस हैं उनकी पत्नियां उतनी ही साधारण जिंदगी बीताती हैं

इस दुनिया में किसी को हंसाना सबसे मुश्किल काम है, लेकिन टीवी पर ऐसे बहुत से कॉमेडियन हैं जो हर रोज ये कमाल करते हैं। जब जिंदगी में टेंशन हो या कुछ भी अच्छा ना लग रहा हो तो बस एक बार इनकी बातें सुन लीजिए और आपके चेहरे पर मुस्कराहट लौट आएगी। बॉलीवुड में भी शुरु से हीरो के साथ एक ऐसे एक्टर को जरुर रखा जाता था जो स्क्रीन पर लोगों का मूड हल्का बनाए रखता था। आज के समय में ऐसे कॉमेडियन की बहार आ गई हैं जो आपको लंबे वक्त तक सिर्फ हंसाने के लिए सामने आते हैं। ये कॉमेडियन तो बहुत मशहूर हैं, लेकिन इनकी पत्नियां लाइमलाइट से बहुत दूर हैं। आपको बताते हैं उन फेमस कॉमेडियन की पत्नियों के बारे में जो इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन देखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगतीं।

राजू श्रीवास्तव-शिखा श्रीवास्तव

कॉमेडी का नाम लें और राजू श्रीवास्तव का चेहरा सामने ना आए ऐसा हो नहीं सकता। राजू ने अपनी कॉमेडी से बहुतों के चेहरे पर हंसी लाई हैं। देसी अंदाज में राजू की कॉमेडी दर्शकों को हमेशा से ही पसंद आई। उनकी पत्नी हैं शिखा जो कि देखने में बहुत खूबसूरत हैं। शिखा को राजू ने अपने भाई की शादी में देखा था और उनसे शादी करने का मन बना लिया था। शिखा अभी तक डांस रिएलिटी शो नच बलिए सीजन 6 में दर्शकों के सामने आई थीं। इसके अलावा वो कैमरे से दूर ही रहती हैं।

अली-सिद्दिकी असगर

टीवी पर्दे का बड़ा नाम बने अली असगर ने पहले अपनी एक्टिंग से लोगों को भावुक किया और फिर उन्हें काफी हंसाया भी। अली ने छोटे पर्दे के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी कई कॉमेडी रोल किए। उन्हें आज के समय में लोग दादी और नानी के रोल में काफी पसंद करते हैं। अली की पत्नी का नाम सिद्दीकी हैं और वो देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं।अली और सिद्दीकी की शादी साल 2005 में हुई थी।

कीकू शारदा-प्रियंका शारदा

कॉमेडी में अपनी धाक जमाने वाले कीकू की पत्नी को देखकर आपके होश उड़ सकते हैं। कीकू की शादी प्रियंका शारदा से हुई है। दोनों की शादी 2003 में हुई थी। प्रियंका और कीकू रिएलिटी शो में भी साथ आ चुके हैं। कीकू को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है। एफआईआर सीरियल में कीकू ने गुलगुले का किरदार निभाया था जो लोगों को काफी पसंद आया था। आजकल कीकू द कपिल शर्मा शो में लच्छा और बच्चा यादव का रोल निभाते नजर आ रहे हैं।

दिलीप जोशी-जयमाला जोशी

जेठालाल भले ही शो तारक मेहता का उलटा चश्मा में बबीता के पीछे पड़े हों, लेकिन असल जिंदगी में वो अपनी पत्नी के ही दीवाने हैं। उनकी पत्नी का नाम जयमाला है और वो भी लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दिलीप जोशी ने बड़े पर्दे और छोटे पर्दे पर कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन उनका जेठालाल का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

सुनील ग्रोवर-आरती सिंह

टीवी की दुनिया पर कॉमेडी से राज करने वाले सुनील ग्रोवर का नाम आज हर कोई जानता है। गुत्थी और रिंकू देवी का किरदार निभाकर घर घर फेमस हुए सुनील ग्रोवर भी शादीशूदा हैं। सुनील की पत्नी का नाम आरती हैं। सुनील जहां घर घर पहचाने जाते हैं तो वहीं आरती लाइमलाइट से उतना ही दूर रहती है। सुनील ग्रोवर का एक बेटा भी है और पूरे परिवार के साथ सुनील मुंबई में रहते हैं।

Back to top button