लॉकडाउन में बच्चन परिवार के घर मना जोरदार जश्न, ख़ुशी की वजह बनी अमिताभ की नातिन, देखे Video
लॉकडाउन के बीच बच्चन परिवार में ख़ुशी का माहोल हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का ग्रेजुएशन कम्प्लीट हो गया हैं. नव्या न्यूयॉर्क के एक कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर रही हैं. आमतौर पर स्टूडेंट के ग्रेजुएट होने पर जश्न कॉलेज में ही मनाया जाता हैं लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से नव्या मुंबई में हैं. नव्या की इच्छा थी कि वे अपनी कॉलेज की यूनीफ़ार्म पहन अपने ग्रेजुएशन को सेलिब्रेट करे. इसलिए नव्या के लिए उनके परिवार वालों ने घर पर मौजूद सामग्री से ही कैप और गाउन बानाया. 23 साल की नव्या घर में ही अपना ग्रेजुएशन सेलिब्रेट कर बहुत खुश नजर आ रही हैं. अब उनके इस जश्न की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही हैं.
अमिताभ बच्चन ने दी बधाई
इन्स्टाग्राम पर अमिताभ बच्चन ने नव्या का एक विडियो शेयर करते हुए लिखा – “मेरी नातिन नव्या.. किसी भी यंग स्टूडेंट की लाइफ में ग्रेजुएशन का दिन सबसे अहम होता हैं. नव्या न्यूयॉर्क के एक कॉलेज से ग्रेजुएट हुई लेकिन उसकी सेरेमनी कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कैंसिल हो गई. इसलिए वो नहीं जा सकी.. हम लोगो ने भी उसके जीवन के इस ख़ास दिन वहां जाने का प्लान बनाया था.. पर.. नव्या अपना ग्रेजुएशन डाउन और कैप पहना चाहती थी.. इसलिए स्टाफ ने उसके लिए एक सिल दिया. उसने ये गाउन पहन जलसा में सेलिब्रेट किया.. तुम पर बहुत गर्व हैं नव्या.. गॉड ब्लेस.. तुम्हारे अंदर बहुत सकारात्मकता और खुशहाल रवैया हैं.. लव यू.”
इसके आलावा अमिताभ जी ने एक और पोस्ट किया जिसमे नव्या अपनी माँ श्वेता नंदा बच्चन के साथ नजर आ रही हैं. इस पोस्ट में मौजूद तस्वीरों को देख अमिताभ जी कहते हैं – “श्वेता के हावभाव जया जैसे लग रहे हैं और नव्या के हावभाव श्वेता जैसे लग रहे हैं.. जब वो यंग थी.”
View this post on Instagram
माँ श्वेता ने भी दी बधाई
नव्या की माँ श्वेता ने अपनी बेटी को बधाई देते हुए लिखा – “2020 की क्लास. नव्या ने आज अपना कॉलेज ख़त्म किया. चुकी वो और अन्य स्टूडेंट आज कोई सेरेमनी सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं इसलिए हमने DIY (डू इट योरसेल्फ) करने का फैसला किया. चार्ट पेपर की कैप और ब्लैक टेंटिंग के स्क्रैप से हैंड मेड गाउन बनाए गए. ” इसके साथ ही श्वेता कहती हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व हैं. ढेर सारी बधाईयाँ.
माँ श्वेता ने तो फ़िल्मी बेकग्राउंड होने के बावजूद फिल्मों से दूरी बनाए रखी थी. अब देखना ये होगा कि उनकी बेटी बॉलीवुड का रुख करती हैं या किसी और फिल्ड में करियर बनाती हैं.