Bollywood

सारा-इब्राहिम के साथ प्रेग्नेंट करीना कपूर ने ऐसे दिया था पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की पहली शादी अमृता सिंह से हुई थी. उन्होंने ये शादी सबसे छिपाकर की थी. उनकी इस शादी से घरवाले काफी नाराज भी हुए थे क्योंकि अमृता उम्र में सैफ से काफी बड़ी थीं. धीरे-धीरे मामला सेटल हुआ और सैफ-अमृता एक खुशहाल जीवन बिताने लगे. हिंदू परिवार से आने वाली अमृता ने सैफ से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म कबूला था.

सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है. हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है और सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर से शादी कर ली. अमृता और करीना के बीच भले ही रिश्ते कैसे भी हों, लेकिन सारा अपनी सौतेली मां करीना के बहुत क्लोज हैं. दोनों इंटरव्यूज में कई बार अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते हुए देखी जाती हैं.

करीना को फॉलो करती हैं सारा

सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करीना उनकी आइडल हैं और वह उनको फॉलो करती हैं. सारा ने बताया कि वे फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना के स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करती थीं. करीना को छोटी मां बुलाने के सवाल पर सारा ने कहा था कि करीना से उनका रिश्ता बेहद खास है, इसलिए वह उन्हें छोटी मां कहकर नहीं बुलातीं. वहीं पिता सैफ ने भी सारा से कभी नहीं कहा कि वह करीना को मां कहकर बुलाएं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

इसके अलावा हाल ही में सारा करीना कपूर के चैट शो व्हाट वुमन वांट में पहुंची थी, जहां दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बन रही थी. इस दौरान दोनों ने खूब बातचीत की थी. सारा करीना कपूर के बेहद करीब हैं, इस बात में कोई शक नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो बताती है कि सारा और करीना के बीच की ये बॉन्डिंग आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से है.

जब प्रेग्नेंट थीं करीना कपूर

 

View this post on Instagram

 

Pregnant bebo ❤

A post shared by Bollywood Fan Page (@bollykifan) on


बता दें, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वह उन दिनों की है जब करीना प्रेग्नेंट थीं. इस तस्वीर में वह बीच में खड़ी हैं और उनके अगल-बगल सारा अली खान और इब्राहिम अली खान खड़े हैं. तस्वीर में करीना ने रेड कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी है. वहीं सारा शीर सी थ्रू ब्लैक टॉप और ग्लिटर गोल्डन स्कर्ट में नजर आ रही हैं. बात करें इब्राहिम की तो उन्होंने ग्रे टी-शर्ट के साथ ब्लैक कलर की जीन्स पहनी है. करीना ने इब्राहिम के कंधे पर हाथ रखा हुआ है तो सारा दूसरी तरफ खड़ी मुस्कुरा रही हैं.

सारा ने कही थी ये बात

सोशल मीडिया पर ये तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वे इस तस्वीर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. करीना के साथ रिश्ते पर सारा ने एक बार कहा था, “करीना को प्यार करना और उन्हें अपनाना मेरे लिए आसान इसलिए भी था क्योंकि मेरे पास एक ऐसी मां है, जो मुझे मसहूस कराती है कि सब ठीक है”.

सारा ने आगे कहा, “करीना और मेरे पिता की शादी पर उन्होंने ही मुझे तैयार किया था. जब आपके पास ऐसी मां होती है जो आपसे कहती है कि ‘ये इअरिंग मत पहनो, दूसरी चांदी वाली पहनो’…और घर पर ऐसी वाइब होती है तब आप किसी भी तरह की सिचुएशन में खुद को ढालने के लिए तैयार रहते हैं”.

पढ़ें भाई इब्राहिम के साथ इस पोज़ मं नज़र आयी सारा अली खान, सोशल मीडिया पर फोटो की हो रही चर्चा

Back to top button