Bollywood

आखिर ऐसा क्या हुआ कि पल भर में तोड़ दी जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने 9 साल की शादी?

जूही परमार कुमकुम की लीड अदाकारा रहीं, जबकि सचिन श्रॉफ कृष्ण के रोल से मशहूर हुए थे। दोनों साथ में बहुत ही प्यारे लगते थे। ऐसा लगता था जैसे एक-दूसरे के लिए ही दोनों बने हैं। कुमकुम सीरियल के बाद तो हर घर की बेहद प्यारी और फेवरेट बहू भी जूही परमार बन चुकी थीं। बिग बॉस के सीजन 5 की विजेता बनकर उन्होंने साबित भी कर दिया था कि उनकी लोकप्रियता कितनी है।

सेट पर मिले थे पहली बार

सेट पर पहली बार सचिन और जूही की मुलाकात हुई थी। सिर्फ 5 महीने तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद शादी करने का निर्णय ले लिया था। वर्ष 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वर्ष 2013 में जूही ने एक प्यारी सी बेटी को भी जन्म दिया था। इन सब के बावजूद कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया और ये तलाक की ओर बढ़ गए।

बताई एक-दूसरे की कमी

अपने रिश्ते के टूटने पर पहले तो इन दोनों की ओर से ज्यादा कुछ नहीं कहा गया, मगर बाद में जूही ने बताया कि सचिन को भूल जाने की आदत है। वहीं, सचिन ने जूही को गुस्सैल स्वभाव का बताया था। एक इंटरव्यू में सचिन ने यह भी कह दिया था कि वे बिना प्यार वाली शादी में थे। वे जूही से प्यार तो करते थे, लेकिन जूही की तरफ से कोई प्यार नहीं था। फिर तो जूही भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने भी एक ओपन लेटर लिखकर अपने दिल में उमड़े गुस्से के गुबार को निकाल दिया था।

जूही ने यूं दिया था जवाब

इस ओपन लेटर में जूही ने खुद को सदमे में बताते हुए कहा था कि सारा इल्जाम तुमने मुझ पर डाल दिया। समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं। उन्होंने इसमें लिखा कि मुझ पर इल्जाम लगाकर मेरे करैक्टर पर तुमने सवाल खड़े किए हैं। तुम अब कह रहे हो कि तुमसे मुझे प्यार ही नहीं था, पर मैंने तो ऐसा कभी नहीं कहा। ऐसी बातें कह कर तुमने ना केवल हमारी शादी, बल्कि हमारे रिश्ते की भी बेज्जती की है। प्यार यदि नहीं होता तो 9 साल तक तुम्हारे साथ मैं शादी में क्यों रहती? हमारे बच्चे को मैं क्यों जन्म देती? अंत तक मैंने कोशिश की। यहां तक कि अपना करियर तक मैंने शादी के लिए छोड़ दिया।

और क्या लिखा?

जूही ने इस ओपन लेटर में यह भी लिखा कि मेरे पास बिग बॉस जीतने के बाद बहुत सारे ऑफर थे, मगर तुम्हें लगा था कि अब हमें बच्चा प्लान करना चाहिए। इसलिए मैंने सारे ऑफर छोड़ दिए। अपने परिवार से जो इंसान प्यार करता है, उसे सरेआम इस तरीके से वह बेइज्जत नहीं करता। चाहे रिश्ता टूट ही क्यों न गया हो। इन सब बातों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दरार दोनों के रिश्ते में बहुत ही गहरी आ गई थी। उनका रिश्ता एक तरीके से अहम की तुष्टि की भेंट चढ़ गया।

पढ़ें तलाक के बाद सैफ अली खान का निकल गया था दिवाला, अमृता को 5 करोड़ देने पर बोले- मैं शाहरुख खान..

Back to top button