Bollywood

कोरोना वॉरियर्स के लिए आराध्या बच्चन ने किया कुछ ऐसा कि गर्व से फूल गया ऐश्वर्या राय का सीना

भारत में कोरोना (Corona) पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा 46 हजार के ऊपर जा पहुंचा हैं. ऐसे में स्थिति को काबू में रखने के लिए और लोगो को सुविधाएं देते हुए डॉक्टर्स, नर्सें, पुलिसकर्मी, सेना, सफाईकर्मी, मीडिया जैसे कोरोना वॉरियर्स मदद के लिए सामने आ रहे हैं. यह लोग अपनी जान हथेली पर रखकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. देश में अलग अलग इलाकों में लोग इन कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. कहीं इनके ऊपर फूल बरसाए जा रहे हैं तो कहीं तालियों के साथ मान सम्मान दिया जा रहा हैं. इस बीच बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) ने बड़े ही ख़ास अंदाज़ में इन कोरोना वॉरियर्स को थैंक्स कहा हैं.

कोरोना वॉरियर्स के लिए आराध्या ने बनाई पेंटिंग

दरअसल 8 साल की आराध्या ने एक पेंटिंग तैयार की हैं. इस पेंटिंग के माध्यम से ऐश्वर्या की बेटी ने कोरोना वॉरियर्स को अपने अंदाज़ में धन्यवाद कहा हैं. इस पेंटिंग में ऐश्वर्या ने अपना, मम्मी ऐश्वर्या का और पापा अभिषेक बच्चन का स्केच बनाया हैं. इसके साथ ही पेंटिंग में मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर्स, पुलिस, सेना, सफाई कर्मचारी, टीचर्स, मीडिया के लोगो के स्केच भी हैं. आराध्या ने अपने परिवार की तरफ से इन सभी को थैंक यू कहा हैं. इसके साथ ही आराध्या ने लोगो को ‘स्टे होम – स्टे सेफ’ (घर रहो, सुरक्षित रहो) की सलाह भी दी हैं.

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ़

अपनी बेटी के इस टेलेंट से ऐश्वर्या काफी खुश हैं. उन्होंने बेटी की इस पेंटिंग को अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया हैं. इस पेंटिंग की फोटो फैंस के साथ शेयर करते हुए ऐश्वर्या कैप्शन में लिखती हैं ‘मेरी डार्लिंग आराध्या का आभार और प्यार.’ इस फोटो को इन्स्टाग्राम पर 4 लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. लोगो को आराध्या का धन्यवाद कहने का ये अंदाज़ बड़ा पसंद आ रहा हैं. हर कोई कमेंट कर आराध्या की तारीफों के पूल बांध रहा हैं.

 

View this post on Instagram

 

✨❤️??????my darling Aaradhya’s Gratitude and Love ❤️✨?

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

लॉकडाउन में परिवार संग समय बिता रही आराध्या

16 नवंबर 2011 को जन्मी आराध्या मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती हैं. चुकी अभी लॉकडाउन चल रहा हैं इसलिए उनके स्कूल भी बंद हैं. इस लॉकडाउन पीरियड में आराध्या को अपनी पूरी फैमिली संग ज्यादा समय बिताने का मौक़ा मिल रहा हैं. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या की हद से ज्यादा केयर करती हैं. वे बेटी को लेकर बेहद पजेसिव भी हैं. आप ने भी नोटिस किया होगा कि आराध्या जब भी पब्लिक प्लेस में दिखती हैं तो मम्मी ऐश्वर्या उसका हाथ पकड़े ही रहती हैं. आराध्या की केयर के मामले में ऐश्वर्या नैनी का भी भरोसा नहीं करती हैं. वे अपनी बेटी का ख्याल खुद ही रखना पसंद करती हैं. यही वजह हैं कि कई बार सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैं.

वैसे आप लोगो को आराध्या का धन्यवाद कहने का ये अंदाज़ कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए. यदि संभव हो तो आप भी इस तरह कोरोना वॉरियर्स को थैंक यू बोल उनका उत्साह जरूर बढ़ाए.

Back to top button