Interesting

किचन में कट गई सनी लियोन की ऊँगली, चारो तरफ खून देख पति ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video वायरल

कोरोना वायरस(Corona virus) ने इतने लम्बे लॉकडाउन को जन्म दिया हैं कि हर कोई घर में कैद होकर रह गया हैं. वैसे इस सेल्फ -क्वारंटाइन के कुछ अच्छे पहलु भी हैं. जिंदगी की भाग दौड़ में हम सभी अक्सर इतने बीजी रहते हैं कि अपनों के साथ कुछ हंसी मजाक वाले पल बिताने का अधिक समय ही नहीं मिल पाता हैं. जब से ये लॉकडाउन शुरू हुआ हैं तब से हम सभी अपने फैमिली मेंबर्स के साथ खूब अच्छा समय बिता रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny leone) भी कुछ ऐसा ही कर रही हैं. सनी ने 20 जनवरी 2011 को डेनियल वेबर से शादी रचाई थी. तब से लेकर अब तक इन दोनों का रिश्ता बहुत मजबूत हैं.

सनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. यहाँ वे अक्सर अपने हॉट फोटोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. इन्स्टाग्राम पर सनी को 3 करोड़ 48 लाख से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं. आमतौर पर लोग सनी को एक हॉट और बोल्ड अभिनेत्री के रूप में ही जानते हैं. लेकिन सनी के पास सिर्फ अच्छा फिगर और बेमिसाल खूबसूरती ही नहीं बल्कि ग्रेट सेन्स ऑफ़ ह्यूमर भी हैं. सनी बड़ी मजाकिया इंसान हैं. उन्हें हंसी मजाक करना और मस्ती करना बहुत पसंद हैं.

सनी के प्रैंक ने उड़ाए पति के होश

हाल ही में सनी ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ भी एक मजेदार प्रैंक किया. उन्होंने किचन में अपनी ऊँगली टेप से पीछे कर चिपका ली. इसके बाद उन्होंने एक केले का टुकड़ा लिया और उसे लाल कलर से रंग दिया. सनी ने ये लाल रंग अपनी ऊँगली पर भी डाला. इसके बाद सनी ने एक चाक़ू लिया और ऐसी एक्टिंग की जैसे मानो अपनी हाथ की ऊँगली काट ली हो. सनी ने फिर चिल्ला कर डेनियल को बुलाया और कहा कि उनकी ऊँगली कट गई हैं. ये देख डेनियल घबरा गए. हालाँकि बाद में जब सनी की हंसी छूटी तो उन्हें समझ आया कि ये सब एक प्रैंक हैं. डेनियल को सनी का ये मजाक पसंद नहीं आया और वे ‘भाड़ में जाओ’ बोल वहां से चले गए.

डेनियल को नहीं पसंद प्रैंक्स

सनी का ये प्रैंक अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा हैं. लोगो को भी ये विडियो बड़ा मजेदार लग रहा हैं. वहीं डेनियल से जब इस प्रैंक के बारे में पूछा गया तो वे बताते हैं कि मैं एक सीरियस पर्सनालिटी वाला आदमी हूँ. मुझे प्रैंक्स पसंद नहीं हैं. वे सनी के इस प्रैंक को जीरो रेटिंग देते हैं. वे कहते हैं कि ना मुझे दूसरों पर प्रैंक करना पसंद हैं और ना खुद इसका हिस्सा बनना पसंद हैं.

ऐसे प्लान किया प्रैंक

 

View this post on Instagram

 

This ain’t no cooking video!!!! Haha @dirrty99 got pranked and served!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on


वैसे आप लोगो को सनी का ये प्रैंक कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए. यदि विडियो पसंद आया हो तो शेयर करना भी ना भूले.

Back to top button