लॉकडाउन तोड़ने पर युवक को मिली डांस करने की सजा, चौकी में सपना चौधरी के गाने पर लगाए ठुमके
पुलिस ने चौकी के अंदर युवक से डांस कराया, लेकिन चौकी इंचार्ज की ये हरकत ..
करोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा बहुत सी कोशिश की जा रही है, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक डाउन का ऐलान किया गया है, लॉक डाउन के दौरान हर तरफ पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात है, लेकिन इस संकट की घड़ी में लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लॉक डाउन के नियमों का पालन ठीक प्रकार से नहीं कर रहे हैं, अगर हमें कोरोना वायरस जैसी महामारी को हराना है तो इसके लिए लॉक डाउन के नियमों का पालन करना बहुत ही जरूरी है, लेकिन कुछ लोग बेवजह इधर-उधर घूम रहे हैं,
आप लोगों ने ऐसी बहुत सी खबरें सुनी होगी जिसमें पुलिस के द्वारा लोगों की मदद की जा रही है, पुलिस के कामों की लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में एक युवक थाने में ही डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर डांस करते हुए जिस युवक का वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो उत्तर प्रदेश में पुलिस चौकी के अंदर का है, दरअसल, इस युवक ने लॉक डाउन के नियमों का पालन नहीं किया था, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश पुलिस चौकी के अंदर चौकी इंचार्ज ने इस युवक से डांस कराया, लेकिन चौकी इंचार्ज की ये हरकत इसको काफी महंगा पड़ गया है, इटावा जिले में स्थित इस पुलिस चौकी के इंचार्ज को हटा दिया गया है, पुलिस अधीक्षक ने खुद कार्यवाही की है।
इस वीडियो के अंदर एक युवक सपना चौधरी के गाने पर चौकी के अंदर ही डांस करता हुआ नजर आ रहा है, इस वीडियो में चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी इस युवक के डांस का पूरा आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं, जैसे ही यह वीडियो सामने आया तब पुलिस के बड़े अधिकारियों ने इस मामले की जांच आरंभ कर दी, उत्तर प्रदेश के इटावा में इस पुलिस चौकी के अंदर पुलिस इंचार्ज अपने मोबाइल से सपना चौधरी का गाना “तेरी अँखियों का यो काजल” बजा रहा है जिस पर यह युवक डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है और यहां पर मौजूद पुलिसकर्मी भी इस डांस का पूरा मजा ले रहे हैं।
A police post or chowki in @etawahpolice , in the times of #Lockdown2 . Chowki incharge has been removed after this video of him and other cops making this man dance to a Sapna Chaudhary song went viral . Reason unclear , some ‘suggestions’ man had violated lockdown ! pic.twitter.com/tb0LXeMp8d
— Alok Pandey (@alok_pandey) May 3, 2020
खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि युवक ने लॉक डाउन के नियमों को तोड़ा था, जिसकी वजह से इस युवक को डांस करने की सजा दी गई थी, इस वीडियो के अंदर थाना इंचार्ज इस युवक को डांस करने के लिए कह रहे हैं, थाना इंचार्ज की इस हरकत की वजह से स्थानीय पुलिस की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद थाना इंचार्ज को हटा दिया गया और इसको लाइन हाजिर कर दिया गया है, आप लोगों ने लॉक डाउन तोड़ने वाले लोगों की बहुत सी तस्वीरें और वीडियो देखी होंगी, जिसमें लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को सड़क पर ही कान पकड़कर उठक बैठक कराया जा रहा है और कहीं पर तो लॉक डाउन तोड़ने पर चालान भी काटे जा रहे हैं, कोरोना वायरस जैसी मुश्किल घड़ी में सभी को एकजुट होकर सरकार और प्रशासन का सहयोग देना चाहिए और घरों में रहकर आप सभी लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।