जिस हॉस्पिटल में हुआ था ऋषि कपूर का देहांत, उन डॉक्टरों के लिए नीतू बोली- उन्होंने मेरे पति को..
किसी भी पत्नी के लिए उसका पति सब कुछ होता हैं, ऐसे में यदि पति का देहांत हो जाए तो पत्नी को सबसे अधिक दुःख होता हैं
किसी भी पत्नी के लिए उसका पति सब कुछ होता हैं. ये दोनों एक साथ सबसे अधिक समय बिताते हैं. ऐसे में यदि पति का देहांत हो जाए तो पत्नी को सबसे अधिक दुःख होता हैं. अचानक से वो दुनिया में अकेली पड़ जाती हैं. उसका परिवार भले साथ हो लेकिन दिल की बातें शेयर करने के लिए पति मौजूद नहीं रहता हैं. ऐसा ही कुछ हाल ऋषि कपूर की बीवी नीतू सिंह का भी हैं. ऋषि कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता थे और अपनी बीवी नीतू से बेहद मोहब्बत करते थे. नीतू जब 14 साल की थी तभी ऋषि कपूर को दिल दे बैठी थी. इसके बाद सन 1980 में दोनों की शादी हुई थी. तब से लेकर 30 अप्रैल 2020 तक दोनों साथ थे. लेकिन दुर्भाग्यवश 30 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह बीवी नीतू को पीछे छोड़ गए.
पति के साथ हमेशा खड़ी रही
ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर (leukaemia) का पता लगा था. तभी से वो इसकी लड़ाई लड़ रहे थे. इन दो सालों में नीतू ने अपने पति का पूरा पूरा साथ दिया. अंतिम समय में ऋषि कपूर मुंबई के एच एन हॉस्पिटल में भर्ती थे. 29 अप्रैल को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था. इस हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ऋषि कपूर को बचाने की पूरी कोशिश की थी. यही वजह हैं कि नीतू सिंह ने इस अस्पताल के डॉक्टरों को याद करते हुए उन्हें दिल से शुक्रिया कहा हैं.
डॉक्टरों को कहा दिल से शुक्रिया
दरअसल नीतू जी ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा की हैं. इनमे से पहली तस्वीर में ऋषि कपूर हँसते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरी में वे नीतू के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही नीतू ऋषि कपूर को ट्रीट करने वाले डॉक्टरों के लिए कैप्शन में लिखती हैं “एक परिवार के रूप में हमें गहरे नुकसान का आभास हो रहा हैं. जब हम साथ बैठते हैं और पिछले कुछ महीनो पर नजर दौड़ते हैं तो हम बहुत आभार महसूस करते हैं. आभार.. एच एन रिलायंस हॉस्पिटल के डॉक्टरों का.. डॉक्टर तरंग ज्ञानचंदानी के नेतृत्व में सभी डॉक्टरों और नर्सों की टीम ने मेरे पति को किसी अपने की तरह ट्रीट किया. उन्होंने हमें एक परिवार की तरह सलाह दी. और इस सबके लिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूँ.”
एक इंटरव्यू में नीतू ने बताया था कि वे अपने पति का ख्याल ऐसे रखती थी जैसे वो उनका तीसरा बच्चा हो. एच एन हॉस्पिटल की तरफ से भी एक बयान में कहा गया था कि ऋषि कपूर अपने अंतिम समय में भी हॉस्पिटल स्टाफ का मनोरंजन कर रहे थे.