ऋषि कपूर की अस्थियाँ विसर्जित करने बाणगंगा घाट पहुंचे रणबीर-रिद्धिमा, देखे अंतिम विदाई का Video
आलिया भट्ट,ऋषि कपूर के निधन से लेकर उनके अस्थी विसर्जन तक रणबीर कपूर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही.
30 अप्रैल सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर हमने बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता ऋषि कपूर को खो दिया था. 67 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए ऋषि जी हमेशा सभी के दिलों में रहेंगे. ऋषि जी के जाने का सबसे अधिक दुःख उनके परिवार वालो को हैं. लॉकडाउन की वजह से ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार भी केवल 20 लोगो की मौजूदगी में संपन्न हुआ. 29 अप्रैल को उन्हें सांस की तकलीफ होने पर मुंबई स्थित एच एन रिलायंस हॉस्पिटल लाया गया था. इसके बाद 30 अप्रैल को जब उनका निधन हुआ तो वहीं से सीधा दोपहर 3 बजे शमशान घाट ले जाया गया था.
लॉकडाउन के चलते ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा भी अपने पापा के अंतिम दर्शन नहीं कर पाई थी. हालाँकि दिल्ली से मुंबई 24 घंटे से अधिक का सफ़र तय कर रिद्धिमा अपने घर आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपने भाई रणबीर कपूर संग मिलकर अपने पिता की अस्थियाँ विसर्जित की. दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ विडियो बड़े तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन विडियोज में रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर, आलिया भट्ट और आयन मुखर्जी सहित कपूर परिवार के कुछ सदस्य ऋषि जी की अस्थियाँ विसर्जित करते नजर आ रहे हैं.
विडियो में हम देख सकते हैं कि रणबीर कपूर बाणगंगा घाट पर पूजा कर रहे हैं. इसके साथ ही वे घाट किनारे पंडितजी की सहायता से विधिवत अपने पिता ऋषि कपूर की अस्थियाँ विसर्जित करते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाणगंगा घाट मुंबई के मालाबार हिल एरिया में बने वाकेश्वर टेम्पल का ही हिस्सा हैं.
ऋषि जी की अस्थी विसर्जन का ये विडियो अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा हैं. लोग इस विडियो को देख भावुक हो रहे हैं. हम समझ सकते हैं कि पिता की अस्थियाँ विसर्जित करते समय उनके बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा पर क्या बीत रही होगी.
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान आलिया भट्ट ने भी एक अच्छी दोस्त होने का फर्ज निभाया. वे ऋषि कपूर के निधन से लेकर उनके अस्थी विसर्जन तक रणबीर कपूर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही.
देखे विडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#ranbirkapoor #neetukapoor #riddhimakapoorsahni at Banganga for rituals #rishikapoor #rip
गौरतलब हैं कि ऋषि कपूर को 2018 में अपनी कैंसर की बिमारी का पता लगा था. वे इसके इलाज के लिए अमेरिका के न्यूयार्क शहर भी गए थे. करीब एक साल ट्रीटमेंट लेने के बाद वे 2019 में भारत वापस आए थे. हालाँकि इसके बाद भी उन्हें समयसमय पर अस्पतालके चक्कर लगाने पड़ते थे. ऋषि कपूर के निधन से आज पूरा देश दुखी हैं. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे ऋषि कपूर के परिवार को शक्ति दे.