इन राज्यों के लिए भारी हैं अगले 3 दिन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि पश्चिमी उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में 3 मई से अगले 3 दिन तक भारी गरज और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि कुछ इलाकों में ओले गिर सकते हैं और अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर भारत में हो सकती है भारी बारिश
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली ने ये संभावनाएं जताई हैं कि उत्तर भारत में ‘हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान के कुछ हिस्सों में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, इसलिए यहां पर तेज गरज, धूल भरी आंधी और हवाएं चल सकती हैं।
क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ तेज हो सकता है, क्योंकि निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इससे अरब सागर से नमी पैदा होगी। इसी कारण से 3 मई की रात को पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती मौसम बन सकता है। इसी चक्रवाती मौसम के कारण ही उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से बारिश का अनुमान है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावनाएं जताई गई हैं।
अंडमान के ऊपर हो रहा है तूफान का निर्माण
इस मौसम का पहला चक्रवाती तूफान दक्षिण अंडमान समुद्र के ऊपर विकसित हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को दक्षिण अंडमान समुद्र और इससे सटे दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना था। मौसम विभाग का कहना है कि ये तूफान धीमा और देरी से आ सकता है। माना जा रहा है कि 48 घंटों में तूफान अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर आएगा, जिसके बाद इसकी गति और बढ़ सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि यह तूफान 5 मई तक उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में धीरे धीरे बढ़ेगा। इसी के प्रभाव स्वरूप दक्षिण अंडमान समुद्र, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के ऊपर बिजली की कड़क के साथ भारी बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन अनुसार मई के शुरूआत में यानी 1 से 5 मई तक दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी की हालत काफी खराब रहने वाली है। मौसम विभाग ने एहतियातन सूचना जारी कर कहा है कि मछुआरे 5 मई तक दक्षिण अंडमान सागर में न जाएं।
बारिश से बढ़ सकता है कोरोना संकट
यदि 5 मई तक भारी बारिश हुई तो कोरोना का संकट बढ़ सकता है। दरअसल, कोरोना वायरस ठंडे स्थान पर ज्यादा देर तक टिकता और पनपता है, जिसकी वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इस समय बारिश का होना कोरोना संकट को बढ़ाने का काम कर सकता है, जिससे स्थितियां बिगड़ सकती हैं।