अलविदा ऋषि: पंचतत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर, देखें अंतिम संस्कार की यह तस्वीरें
अभी अभिनेता इरफान खान के निधन से लोग उभर ही नहीं पाए थे कि ऋषि कपूर के निधन ने सभी को झकझोर कर रख दिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि यह साल और खासकर अप्रैल महीना का ये हफ्ता बॉलीवुड के लिए बहुत मनहूस रहा. बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज कैंसर के चलते अपनी जान गंवा बैठे. दोनों ही काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. हालांकि, दोनों इलाज के लिए विदेश भी गए थे और ट्रीटमेंट के बाद वापस भारत भी आये, लेकिन कहते हैं न कि जो होना होता है वो होकर ही रहता है.
कल रात को तबियत बिगड़ने के बाद ऋषि कपूर को मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह तकरीबन 9 बजे उनका निधन हो गया. ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर के निधन की खबर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दी.
पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाईं रिद्धिमा
ऋषि कपूर पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. मुंबई के मरीन लाइन्स के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. वहीं, पिता की मौत के बारे में सुनते ही बेटी रिद्धिमा कपूर भी दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो गईं. लेकिन दुख की बात है कि वे अपनी पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाईं.
बता दें, ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारिख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन और राहुल रवैल मौजूद थे. केवल इन्हीं लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत मिली थी.
फूल माला से सजे हुए एम्बुलेंस से ऋषि कपूर का पार्थिव शरीर शमशान घाट लाया गया था. उनके अंतिम संस्कार में केवल 20 लोग ही शामिल हुए थे. ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था.
करियर की शुरुआत
भले ही फैंस ऋषि कपूर के आखिरी दर्शन नहीं कर पाए, लेकिन नम आंखों से सभी ने उनके लिए प्रार्थना की. बता दें, ऋषि कपूर अपने जमाने के चर्चित अभिनेता थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1973 की फिल्म बॉबी से की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
इसके बाद ऋषि कपूर कई फिल्मों में आये और अपनी पहचान रोमांटिक हीरो के तौर पर बनायी. वे बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय भी कहलाने लगे. बॉलीवुड में ऋषि कपूर अपने बेबाक नेचर के लिए भी मशहूर थे. साथ ही वे एक जिंदादिल कलाकार भी थे.
गंभीर बीमारी होने के बावजूद उन्होंने इसका सामना बहुत हिम्मत से किया और हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कहा. ऋषि कपूर के जाने पर फिल्म जगत के साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी. हिंदी फिल्म जगत के इस महान कलाकार को न्यूज़ट्रेंड की टीम भी श्रधांजलि देती है.
पढ़ें जब रनबीर को पहली बार पता चली थी ऋषि कपूर के कैंसर की बात, मां नीतू के सामने ऐसा हो गया था हाल
दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.