ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन का दोनों की ‘मां’ से है एक ख़ास कनेक्शन? जानकर रह जाएंगे हैरान
बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता ऋषि कपूर जो कि चिंटू जी के नाम से भी लोकप्रिय रहे, बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन के केवल एक ही दिन के बाद उनका भी निधन हो गया। दोनों के निधन में एक खास तरह का कनेक्शन है। पहले तो दोनों की एक साथ आई फिल्म ‘डी डे’ की बहुत से लोग चर्चा कर रहे हैं, मगर इससे भी बड़ा कनेक्शन इन दोनों के बीच यह देखने को मिल रहा है कि अपनी मां के अंतिम संस्कार में ये दोनों ही शामिल नहीं हो पाए थे।
नहीं कर पाए मां के अंतिम दर्शन
इरफान खान के निधन के बाद जिस बात की चर्चा सबसे अधिक हो रही है, वह उनकी मां से जुड़ी हुई ही है। बताया जाता है कि आखिरी लम्हों में वे लगातार कह रहे थे कि मां मुझे बुला रही हैं। मुझे वे लेने के लिए आई हैं। इरफान खान दरअसल अपनी मां के अंतिम दर्शन कर पाने में नाकाम रहे थे। अपनी मां की अंतिम यात्रा में भी वे शामिल नहीं हो पाए थे। ठीक इसी तरह का कनेक्शन ऋषि कपूर से भी जुड़ा हुआ है।
अमेरिका में थे इलाज के लिए
वर्ष 2018 में इलाज के लिए ऋषि कपूर 29 सितंबर को न्यूयॉर्क चले गए थे। वहां पहुंचने के केवल दो दिनों के बाद ही 1 अक्टूबर को ऋषि कपूर के मां के देहांत की खबर सामने आई थी। कपूर परिवार की खासियत रही है कि दुख-सुख में वह अपने परिवार के साथ ही रहता है, मगर ऋषि कपूर अपनी मां कृष्णा के अंतिम संस्कार के लिए अमेरिका से वापस नहीं आ पाए थे। इंडिया टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में कहा था कि मैंने भाई से पूछा था तो उसने कहा था कि जब तक मैं भारत लौट पाऊंगा, तब तक बहुत ही देर हो चुकी होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि मेरे अंदर भी वापस जाने की ताकत एकदम नहीं बची थी।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग से किये थे अंतिम दर्शन
ऋषि कपूर को जब अपनी गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी हुई थी, उस वक्त एक फिल्म की शूटिंग वे दिल्ली में कर रहे थे। रणबीर कपूर और परिवार के कुछ सदस्य अचानक वहां पहुंचे थे। ऋषि कपूर को उन्होंने इलाज के लिए तुरंत चलने के लिए कहा था। ऋषि कपूर ने इस बारे में बताया था कि उनके बेटे ने धक्का मारते हुए उन्हें फ्लाइट में चढ़ाया था। जल्द-से-जल्द इलाज के लिए उन्हें न्यूयॉर्क भेज दिया गया था। तभी उनकी मां का निधन हो गया था। ऐसे में उन्होंने भी बिल्कुल इरफान खान की तरह ही अपनी मां के अंतिम दर्शन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए थे।
इलाज कराने के बाद ऋषि कपूर भारत वापस आ गए थे। मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाल ही में योग करते हुए भी उन्हें देखा गया था। जनता कर्फ्यू के दिन बाहर आकर कोरोनावायरस के लिए वे ताली बजाते हुए भी देखे गए थे।
पढ़ें बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 68 वर्ष की उम्र में निधन, अमिताभ ने ट्वीट कर कहा- मैं टूट गया