Trending

भावुक कर देने वाला था इरफान खान का आखिरी वॉइस मैसेज, निधन से कुछ दिन पहले दिया था ये संदेश

दमदार अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना चुके एक्टर इरफान खान ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने अपनी आखिरी सांस ली. वह पिछले एक हफ्ते से कोलोन इन्फेक्शन के चलते अस्पताल में एडमिट हुए थे. वे आईसीयू में भर्ती थे. इरफान के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है. फिल्मी सितारे से लेकर फैंस तक इरफान की असमय हुई मौत से दुखी हैं.

अंग्रेजी मीडियम आखिरी फिल्म

इरफान खान आखिरी बार बॉलीवुड की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में नजर आये थे. इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया, करीना कपूर, राधिका मदान, पंकज त्रिपाठी और दीपक डोबरियाल जैसे जाने-माने कलाकार थे. फिल्म कोरोना वायरस के चलते बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थी और फिर बाद में इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया था.

कैंसर से थे पीड़ित

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से इरफान अपनी तबियत को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए थे. कुछ समय पहले उन्होंने बताया था कि वह एक गंभीर बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (एक प्रकार का कैंसर) से जूझ रहे हैं. बीमारी की वजह से उन्हें इलाज के लिए लंदन जाना पड़ा था. कुछ महीनों के इलाज के बाद वह वापस भारत लौट आये थे और अपनी फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग पूरी की थी.

इरफान खान के आखिरी शब्द


फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले इरफान ने लोगों के लिए एक ऑडियो मैसेज जारी किया था. ये ऑडियो मैसेज सुन फैंस काफी भावुक हो गए थे. ये उनका आखिरी ऑडियो मैसेज था. ऐसे में जब इरफान इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं तो एक बार फिर ये ऑडियो मैसेज काफी चर्चा में आ गया है. ऑडियो में बोले गए चंद शब्द इरफान के आखिरी शब्द बनकर रह गए.

हैलो! भाईयों-बहनों, नमस्कार, मैं इरफान..मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी…इन शब्दों  से इरफान अपने मैसेज की शुरुआत करते हैं और अंत में कहते हैं- मेरा इंतजार करना. लेकिन इस इंतजार का अंत इतना बुरा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था. बता दें, उन्होंने ये मैसेज फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन के लिए रिकॉर्ड किया था.

आखिरी ट्वीट भी आखिरी फिल्म के लिए

12 अप्रैल को आखिरी बार इरफान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया था. यह ट्वीट उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम को लेकर ही था. 17 दिन पहले किये गए इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “मिस्टर चंपक का दिमाग कहता है: प्यार अंदर होता है, ये आपको निश्चित करना है कि इसे बाहर दिखाएं”. इसके साथ ही इरफान ने अपनी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसका कैप्शन दिया था, “अंदर से मैं बहुत भावुक हूं, बाहर से मैं बहुत खुश हूं”.

वहीं, साल 2018 के बाद इरफान खान इन्स्टाग्राम पर भी एक्टिव नहीं थे. जुलाई 2018 के बाद उनका कोई भी पोस्ट नहीं आया. उस वक्त वे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे थे. आखिरी इन्स्टाग्राम से ठीक पहले उन्होंने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें केवल उनकी परछाई नजर आ रही थी. इस तस्वीर में वह काफी कमजोर दिख रहे थे.

पढ़ें टीवी शो के छोटे किरदार से शुरू हुआ था इरफान खान का करियर, ऐसे हुई थी पत्नी से पहली मुलाकात

Back to top button