लॉकडाउन में सास के लिए मैगी लेने निकले अन्नू अवस्थी, पोस्टर पर लिखा- हमरे एक को डंडा मत मारना..
एक ऑडियो से फेमस हो गए थे अन्नू अवस्थी, अब भाभी जी घर पर हैं शो में आते हैं नजर
एक तरफ देश में लॉकडाउन चल रहा है तो वहीं लॉकडाउन में बाहर घूमने वालों की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। इसी बीच यूपी के कानपुर के फेमस कॉमेडियन अन्नू अवस्थी की भी एक तस्वीर है जो काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अन्नू अवस्थी स्कूटर पर पोस्टर चिपकाए शहर में घूम रहे हैं। उन्होंने ना तो चेहरे पर मास्क लगाया है और ना ही हाथ में दस्ताने पहने है। लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए अन्नू अवस्थी कानपुर की सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन उन्होंने स्कूटर पर जो पोस्टर लगाकर रखा है वो सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रहा है।
अन्नू अवस्थी पर लॉकडाउन तोड़ने के उठ रहे सवाल
भाभी जी घर पर है जैसे टीवी शो में काम कर चुके अन्नू अवस्थी लॉकडाउन में बाहर निकले तो स्कूटर पर एक पोस्टर लगा लिया। उस पोस्टर पर लिखा था, सास के लिए मैगी लेने जा रहे हन, पुलिस वाले तुम्हें कप्तान की कसम, हमरे एक भी डंडा मत मारना। उनके इस तस्वीर की जबरदस्त चर्चा हो रही है। लोगों को उनका हास्य अंदाज पसंद तो काफी आया है, लेकिन लॉकडाउन का नियम तोड़ने वाली बात अच्छी नहीं लगी। वहीं इस मामले पर पुलिस की खामोशी भी लोगों को समझ नहीं आ रही है।
हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी की बात करें तो एक ऑडियो के जरिए वो काफी फेमस हुए थे। आज भी अन्नू जब बोलते हैं, ‘अन्नू अवस्थी बोल रहे हैं कानपुर से, पहिचान तो गहे होइयो… तो कानपुरवासियों को बहुत मजा आता है। सिर्फ कानपुर ही नहीं दूसरे शहरों में भी इनकी इस आवाज और अंदाज को काफी पसंद किया जाता है। उनका पहला ऑडियो लड़के का जनेऊ कर रहे हैं कुछ साल पहले चर्चा में आया था। अन्नू अवस्थी ने कानपुरिया अंदाज में मोबाइल के जरिए बड़े बेटे का जनेऊ निमंत्रण संदेश रिकॉर्ड करके अपने परिचितों को भेजा था। जिसके बाद उनका ये ऑडियो देशभर में वायरल हो गया था।
एक ऑडियो से फेमस हुए अन्नू
इस ऑडियो के बाद से अन्नू अवस्थी रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गए थे। उन्होंने 2017 में पार्षद के चुनाव के दौरान दूसरा ऑडियो हमार चुनाव चिन्ह नथुनी भी लोगों को काफी पसंद आया। पिछले 3 सालों में अन्नू अवस्थी 200 से अधिक ऑडियो एलबम देश-विदेश में सुने जा चुके हैं। उनका मजाकिया अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है।
अन्नू अवस्थी 1998 में कानपुर के लाजपत नगर में कर्फ्यू कार बाजार के नाम से पुरानी कारों को खरीदने-बेचने का काम शुरु किया था। 10 साल तक इस काम को करने के बाद अचानक से उन्हें एक ऑडियो ने स्टार बना दिया। आज के समय में हर कोई उन्हें बहुत पसंद करता है और महिलाएं तो खासकर उनकी फैन हैं।
सोशल मीडिया पर तस्वीर की पोस्ट
लोगों को अन्नू अंदाज का ये मस्तमौला अंदाज पसंद तो बहुत है, लेकिन लॉकडाउन के बीच ऐसी मस्ती लोगों को अच्छी नहीं लगी। कोई लोगों को इस बात की शिकायत थी कि अन्नू ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया था और अपनी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। शहर में घूमने के बाद वो घर भी लौट आए और किसी ने कुछ कहा भी नही।
बता दें कि अन्नू अवस्थी ने खुद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी और लिखा था कि सराफत से हर काम होता है, कसम हमेशा बड़े आदमी की देनी चाहिए। जहां लोग पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठा रहे है वहीं काकादेव थानाअध्यक्ष कौशल किशोर दीक्षित का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी ही नहीं मिली है।