पालघर के बाद अब यूपी में की गई दो साधुओं की हत्या, मंदिर परिसर में धारदार हथियार से किया वार
उत्तर प्रदेश से दो साधुओं की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। ये घटना बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली की है। बताया जा रहा है कि यहां पर मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं पर धारदार हथियार से वार किया गया था। जिससे इन दोनों साधुओं की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने बिना कोई देरी किए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
खबरों के अनुसार अनूपशहर कोतवाली के पगोना गांव में एक शिव मंदिर है और इसी मंदिर में दो साधुओं की हत्या की गई है। मारे गए साधुओं के नाम जगनदास और सेवादास है। जगनदास की आयु 55 वर्षीय की थी जबकि सेवादास की आयु महज 35 साल की थी। पुलिस के अनुसार ये दोनों साधु मंदिर परिसर में सो रहे थे और उस वक्त इनपर हमला किया गया था। जिसमें इनकी मौत हो गई है। वहीं जब सुबह ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो साधुओं को खून से लथपथ पाया और इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं जैसे ही साधुओं की हत्या की खबर गांव में फैली तो सभी गांव वाले मंदिर में आए गए और कुछ ही मिनटों में मंदिर में सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस के अनुसार इन साधुओं पर सोमवार की रात को हमला किया गया था और दोनों साधुओं पर धारदार हथियार से वार किया गया है।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
#WATCH The accused has been arrested. As per initial probe, it has been found that few days back,he had taken away a belonging (chimta) of priests after which they had scolded him. Following which,he murdered 2 priests today. Probe underway: Santosh Kumar Singh, SSP Bulandshahr pic.twitter.com/bKABSj7Ffa
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2020
गांव के लोगों ने साधुओं की हत्या के आरोप में एक शख्स की खूब पिटाई की। वहीं जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर इस शख्स को गांव वालों से बचाया और इसे हिरासत में ले लिया है। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह के अनुसार जांच में पाया गया है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने साधुओं का चिमटा छीन लिया था, जिसके बाद साधुओं ने उसे डांट मारी थी और इससे नाराज होकर आरोपी ने दोनों साधुओं की हत्या कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां पर दो साधुओं की मॉब लिंचिंग के दौरान हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र के पालघर में इन साधुओं की बेरहमी से हुई हत्या का हर किसी ने विरोध किया था। दरअसल पालघर के ग्रामीणों ने चोरी के शक में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की हत्या की थी।
हैरान करने की बात तो ये है कि इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे लेकिन इन लोगों से साधुओं की रक्षा नहीं कर सके। वहीं जब ये मामला सामने आया तो पुलिस ने साधुओं की हत्या के आरोप में 100 से अधिक लोग गिरफ्तार किया और अब इन लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।