इन 6 लोगों को भूलकर भी ना लगाएं पैर, अन्यथा जीवन में बहुत पड़ेगा पछताना
शास्त्रों में ऐसी बहुत सी जानकारियां दी गई है जो मनुष्य के जीवन में कहीं ना कहीं लागू होती है, शास्त्रों में कई बातों का जिक्र मिलता है, जिन पर अगर व्यक्ति अमल करें तो बहुत सी परेशानियों से बच सकता है, शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनको भूलकर भी पैर नहीं लगाना चाहिए, अगर आप इनको पैर लगाते हैं तो इससे आप पाप के भागी बनते हैं और आपके जीवन में दुख परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, इनको पैरों से छूना या फिर उनको पैर लगाना ठीक नहीं माना गया है, आज हम आपको ऐसे 6 आदरणीय के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको आप भूल कर भी पैर ना लगाएं अन्यथा आपको पछताना पड़ सकता है।
इन 6 आदरणीय को भूलकर भी ना लगाएं पैर
1. ब्राह्मण
ब्राह्मण को मान-सम्मान और आदर-सत्कार करना चाहिए, शास्त्रों में भी ब्राह्मण को सबसे ऊंचा स्थान दिया गया है, अगर कोई व्यक्ति ब्राह्मण का अपमान करता है तो उसको पाप भोगना पड़ता है, जो लोग ब्राह्मण का निरादर करते हैं उनको अपने घर से भूखा भेज देते हैं, ऐसे लोग पाप के भागी बनते हैं, इसलिए आप कभी भी ब्राह्मण का अनादर ना करें और ना ही इनको पैरों से स्पर्श करें।
2. गुरु
आप लोगों को यह बात अच्छी तरह पता है कि बिना गुरु के व्यक्ति कभी सफल नहीं हो सकता, एक गुरु ही व्यक्ति को सही मार्गदर्शन करता है, विशेष रूप से विद्यार्थियों के जीवन में उनके गुरु का स्थान सबसे ऊंचा होता है, हर विद्यार्थी को अपने गुरु का मान-सम्मान करना चाहिए, गुरु का मान सम्मान करना ही धर्म है, आप अपने गुरु के चरण स्पर्श करें और इनका आशीर्वाद लीजिए, आप अपने गुरु का कभी भी अपमान ना करें और ना ही उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कीजिए, इनको पैर ना लगाएं।
3. अग्नि
शास्त्रों के अनुसार अग्नि को बहुत ही पवित्र माना जाता है, धर्म ग्रंथों में भी अग्नि को भगवान माना गया है और अग्नि देव की पूजा भी होती है, अगर कोई पूजा पाठ या हवन किया जाता है तो अग्नि की पूजा अवश्य होती है, इसलिए आप पवित्र अग्नि को कभी भी पैरों से स्पर्श ना करें क्योंकि ऐसा करने से अग्नि देव का अपमान माना जाता है और आपको अपने जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं, आप ऐसा करेंगे तो आपको पाप मिलेगा।
4. कुंवारी कन्या
शास्त्रों में छोटी कन्याओं को पैरों से छूना पाप माना जाता है, क्योंकि छोटी कन्या देवी लक्ष्मी का साक्षात स्वरूप मानी गई हैं, यह पूजनीय भी होती है, इसलिए आप छोटी कुंवारी कन्याओं को भूलकर भी अपने पैरों से स्पर्श ना करें क्योंकि इससे माता लक्ष्मी जी नाराज होती है, जिसके कारण आपके जीवन में कठिन दौर आरंभ हो सकता है।
5. बालक
छोटे बालक को भगवान का रूप माना जाता है, अगर आप किसी बालक को पैरों से स्पर्श करते हैं तो इससे भगवान का अपमान होता है, इसलिए किसी भी बालक को आप अपने पैरों से ना छुएं।
6. वृद्धों को
शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जो लोग बड़े बुजुर्गों का आदर-सम्मान नहीं करते हैं उनसे ईश्वर नाराज होते हैं, ऐसे लोगों के जीवन में किसी न किसी प्रकार की मुसीबत लगी रहती है, इसलिए आप कभी भी बड़े बुजुर्गों को पैरों से स्पर्श ना करें, आप हमेशा वृद्ध लोगों की सेवा कीजिए और उनका आशीर्वाद ले, इससे आप अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे और देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलेगा।