लॉकडाउन के बावजूद इन 5 राशियों पर रहेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, पुरे साल नहीं होगी पैसो की कमी
26 अप्रैल को पुरे देश में अक्षया तृतीय का त्यौहार मनाया गया. इस दौरान सभी ने माँ लक्ष्मी की आराधना की. माँ लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता हैं. ऐसे में आज हम आपको राशि के अनुसार पुरे वर्ष का धन योग बता रहे हैं. इस साल माँ लक्ष्मी पांच विशेष राशियों पर ज्यादा मेहरबान रहने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं कि वे 5 भाग्यशाली राशियाँ कौन सी हैं.
मेष
इस वर्ष आपके धन आगमन के साधन बढ़ेंगे. आर्थिक लिहाज से आपके लिए ये साल अच्छा जाने वाला हैं. बस आपको इस वर्ष अपनी कमाई और खर्च के बीच सही तालमेल बैठाना सीखना होगा. इसके अलावा अपने गुस्से पर काबू करना भी सिख ले अन्यथा यह आपकी आर्थिक स्थिति बिगाड़ सकता हैं.
वृषभ
ये साल आपकी आमदनी कम और खर्चा अधिक होगा. इस आर्थिक संकट से निपटने के लिए आपको काफी मेहनत और प्लानिंग करनी होगी. अपनी फिजूल खर्ची की आदत पर लगाम कसना होगी. इसके अलावा जॉब करने वालो का ट्रांसफर होने के योग भी हैं. हालाँकि इन सबके बीच थोड़े बहुत पॉजिटिव बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
मिथुन
धन को लेकर ये साल आपके लिए मिला जुला रहने वाला हैं. जहाँ एक तरफ व्यापारी बंधुओं को इस वर्ष लाभ होने के योग हैं तो वहीं नौकरी पेशा लोगो को कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. हालाँकि जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे हैं उन्हें थोड़ा अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता हैं.
कर्क
ये साल बिजनेस करने वालो के लिए अच्छा जाने वाला हैं, खासकर क्रिएटिव फिल्ड के लोग इस साल मुनाफा कमा सकते हैं. जॉब करने वालो के लिए सितंबर तक स्थिति कमजोर रहेगी लेकिन बाद में सब ठीक ठाक चलेगा. आप सभी खर्च सोच समझकर करे.
सिंह
मीडिया और गवर्नमेंट सेक्टर के लोगो के लिए ये साल अच्छा जाएगा. बिजनेस वालों को अक्टूबर तक दिक्कत आएगी, हालाँकि बाद में स्थिति सामान्य होने लगेगी.
कन्या
इन राशि वालों के लिए यह वर्ष बहुत अच्छा जाएगा. धन आगमन के कई नए अवरस प्राप्त होंगे. इतना ही नहीं आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होगी. ये साल आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने में सहयोग करेगा. इस वर्ष स्माल बिजनेस में इन्वेस्ट करना फायदे का सौदा रहेगा. जमीन, कृषि, इंटीरियर और कैटरीन से जुड़े लोगो को लाभ होगा.
तुला
जॉब वालों को नवंबर माह में कई दिक्कतें झेलना पड़ सकती हैं. हालाँकि आईटी, आयात-निर्यात, कपड़ा व्यवसाय, व्यापार और शेयर बाजार से संबंधित लोगो को फायदा होगा.
वृश्चिक
किसी महिला की हेल्प से आपको इस वर्ष लाभ होगा. व्यापारी बंधुओं के लिए सितंबर तक की अवधि अधिक फलदायी होगी. नवंबर में सभी को कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. इस वर्ष आय कम और खर्च अधिक होने से तंगी के हालात बन सकते हैं.
धनु
ये जातक इस साल अपने खर्चों पर नियंत्रण रखे. साल के कुछ महीने अच्छे रहने की संभावना हैं, जबकि बाकी महीनो में थोड़ी परेशानी झेलनी होगी. गवर्नमेंट सर्विस, फ्रीलांसिंग, स्टॉक मार्केट और वर्क फ्रॉम होम वालों को ज्यादा लाभ मिलेगा.
मकर
जॉब और बिजनेस दोनों ही सेक्टर के जातक धन लाभ का आनंद ले पाएंगे. यह साल पैसो के मामले में अच्छा जाएगा. धन के साथ साथ मान और प्रतिष्ठा भी हासिल होगी.
कुंभ
आपकी किस्मत जून 2020 के बाद ही चमकेगी. इसके पहले तंगी वाले हालात रहेंगे. व्यर्थ कामो में धन खर्च हो सकता हैं. नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक हालात अच्छे रहेंगे. अचानक धन लाभ भी होने के योग हैं. इस वर्ष कर्ज लेने से हर हाल में बचे.
मीन
इन जातकों को इस वर्ष ‘धन’ और ‘राजयोग’ दोनों मिल रहा हैं. पैसो के साथ साथ आपका भाग्य भी साथ देगा. जिस काम में हाथ डालेंगे वो आसानी से संपन्न हो जाएगा.