Trending

तारिक ने दिखाया जावेद अख्तर को आइना, कहा, जिस तरह से जिन्ना और इकबाल जिहादी बन गए उसी तरह आप भी..

जावेद ने बता दिया कि खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले अधिकांश मुसलमानों की त्वचा के नीचे हिंदुओं से नफरत करने वाला एक इस्लामिस्ट रहता है

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह ने हाल ही में एक वीडियो को ट्वीट किया था और इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि आखिर कम्युनिटी को ये क्या हो गया है। हम मुस्लिम क्या बन गए हैं? तारिक फतेह के इस ट्वीट को लेकर जावेद अख्तर और तारिक फतेह के बीच वॉर शुरू हो गया है। जावेद अख्तर मे इस ट्वीट को मजहब का रंग देते हुए तारिक को विश्व हिंदू परिषद का प्रवक्ता करार दिया है।

आखिर क्या था वीडियो में

लेखक तारिक फतेह की और से जो वीडियो ट्वीट की गई थी। उसमें उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक घटना दिखाई गई थी। दरअसल इस वीडियो में एक फल विक्रेता को लोगों से माफी मांगते हुए दिखाया गया था। माफी मांग रहे वृद्ध फल विक्रेता पर आरोप था कि उसने फलों को गंदे पानी से साफ किया था। जिसके बाद वृद्ध ने कान पकड़कर अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी। और इसी वीडियो को ट्वीट कर तारिक फतेह ने कहा कि आखिर मुस्लिम क्या बन गए हैं?

जावेद अख्तर ने दिया महजब का रंग

लेखक तारिक फतेह के इसी ट्वीट पर जावेद अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर की और जावेद अख्तर ने ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘क्या बकवास है। आप इस बकवास पर कैसे यकीन कर सकते हैं। आप (तारिक फतह) अपनी कॉमन सेंस इस्तेमाल तो करें। जावेद के इस ट्वीट के बाद से इन दोनों के बीच में ट्वीटर पर वॉर शुरू हो गया।

जावदे अख्तर ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए तारिक फतेह को विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता करार दे दिया। इन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘एक समय था जब मैं तारिक फतेह को उनकी बैखौफ लेखनी और ISIS जैसे संगठनों के खिलाफ निडर बोल के लिए उनकी इज्जत करता था। लेकिन अब वो विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं। मुझे उन पर दया आती है।’


वहीं जावेद के इस ट्वीट पर तारिक फतेह ने लिखा कि आपने बता दिया कि खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले और उर्दू बोलने वाले अधिकांश मुसलमानों की त्वचा के नीचे हिंदुओं से नफरत करने वाला एक इस्लामिस्ट रहता है। जिस तरह से जिन्ना और इकबाल जिहादी बन गए उसी तरह आपका नाम भी हिंदुओं से नफरत करने वाले हॉल ऑफ फेम लिस्ट में शामिल किया जाएगा। मुबारक हो कामरेड।’ जावेद अख्तर ने इस ट्वीट को पढ़ने के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘मुझे आश्चर्य है कि आप जैसी सोच वाला एक आदमी आठ साल तक सऊदी अरब में कैसे रहा। जाहिर है आपने उस परम प्रतिगामी राज्य के शासकों द्वारा दी गई गाइड लाइन्स का पालन किया होगा। क्या यह आपके विवेक को परेशान नहीं करता है?’


जावेद के इस ट्वीट पर फतेह ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘आपको नहीं पता होगा कि जेल की कोठरी अंदर से कैसी दिखती है। राज्यसभा में जाना और उर्दू का उपयोग अपने आकाओं के लिए ‘जलेबियां’ बुनना है जो आप सबसे अच्छा करते हैं। जब आपकी पाकिस्तानी सेना ने बांग्लादेश में नरसंहार किया था तो आपकी महिमा कहां थी? तब लफाजी भी नहीं की?’

Back to top button