तारिक ने दिखाया जावेद अख्तर को आइना, कहा, जिस तरह से जिन्ना और इकबाल जिहादी बन गए उसी तरह आप भी..
जावेद ने बता दिया कि खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले अधिकांश मुसलमानों की त्वचा के नीचे हिंदुओं से नफरत करने वाला एक इस्लामिस्ट रहता है
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह ने हाल ही में एक वीडियो को ट्वीट किया था और इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था कि आखिर कम्युनिटी को ये क्या हो गया है। हम मुस्लिम क्या बन गए हैं? तारिक फतेह के इस ट्वीट को लेकर जावेद अख्तर और तारिक फतेह के बीच वॉर शुरू हो गया है। जावेद अख्तर मे इस ट्वीट को मजहब का रंग देते हुए तारिक को विश्व हिंदू परिषद का प्रवक्ता करार दिया है।
आखिर क्या था वीडियो में
लेखक तारिक फतेह की और से जो वीडियो ट्वीट की गई थी। उसमें उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक घटना दिखाई गई थी। दरअसल इस वीडियो में एक फल विक्रेता को लोगों से माफी मांगते हुए दिखाया गया था। माफी मांग रहे वृद्ध फल विक्रेता पर आरोप था कि उसने फलों को गंदे पानी से साफ किया था। जिसके बाद वृद्ध ने कान पकड़कर अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी। और इसी वीडियो को ट्वीट कर तारिक फतेह ने कहा कि आखिर मुस्लिम क्या बन गए हैं?
Muslim fruit vendor in India caught collecting his pee in a bottle and then sprinkling his urine on bananas for sale What is wrong with my community? Ya Allah, what have we Muslims become?
pic.twitter.com/XZyWFYKvK0— Tarek Fatah (@TarekFatah) April 21, 2020
जावेद अख्तर ने दिया महजब का रंग
लेखक तारिक फतेह के इसी ट्वीट पर जावेद अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर की और जावेद अख्तर ने ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘क्या बकवास है। आप इस बकवास पर कैसे यकीन कर सकते हैं। आप (तारिक फतह) अपनी कॉमन सेंस इस्तेमाल तो करें। जावेद के इस ट्वीट के बाद से इन दोनों के बीच में ट्वीटर पर वॉर शुरू हो गया।
जावदे अख्तर ने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए तारिक फतेह को विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता करार दे दिया। इन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘एक समय था जब मैं तारिक फतेह को उनकी बैखौफ लेखनी और ISIS जैसे संगठनों के खिलाफ निडर बोल के लिए उनकी इज्जत करता था। लेकिन अब वो विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं। मुझे उन पर दया आती है।’
Dear @JavedAkhtarJadu sahib, you just proved that below the skin of most secular Urdu-speaking Muslims lives a Hindu-hating Islamist. Jinnah turned Jihadi as did Iqbal of “Saarey jahan” fame. Now yr name too will be added to the Hindu-Hating Hall of Fame. Mubarik Ho comrade! https://t.co/QZcBc1QYuN
— Tarek Fatah (@TarekFatah) April 22, 2020
वहीं जावेद के इस ट्वीट पर तारिक फतेह ने लिखा कि आपने बता दिया कि खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने वाले और उर्दू बोलने वाले अधिकांश मुसलमानों की त्वचा के नीचे हिंदुओं से नफरत करने वाला एक इस्लामिस्ट रहता है। जिस तरह से जिन्ना और इकबाल जिहादी बन गए उसी तरह आपका नाम भी हिंदुओं से नफरत करने वाले हॉल ऑफ फेम लिस्ट में शामिल किया जाएगा। मुबारक हो कामरेड।’ जावेद अख्तर ने इस ट्वीट को पढ़ने के बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘मुझे आश्चर्य है कि आप जैसी सोच वाला एक आदमी आठ साल तक सऊदी अरब में कैसे रहा। जाहिर है आपने उस परम प्रतिगामी राज्य के शासकों द्वारा दी गई गाइड लाइन्स का पालन किया होगा। क्या यह आपके विवेक को परेशान नहीं करता है?’
You wouldn’t know what a prison cell looks lfrom the inside @Javedakhtarjadu. Getting into the Rajya Sabha and using Urdu to weave ’jalebis’ for your masters is what you do best. Where was your majesty when your Pakistani Army conducted genocide in Bangladesh? Not even Lafaazi? https://t.co/WR196orYng
— Tarek Fatah (@TarekFatah) April 22, 2020
जावेद के इस ट्वीट पर फतेह ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘आपको नहीं पता होगा कि जेल की कोठरी अंदर से कैसी दिखती है। राज्यसभा में जाना और उर्दू का उपयोग अपने आकाओं के लिए ‘जलेबियां’ बुनना है जो आप सबसे अच्छा करते हैं। जब आपकी पाकिस्तानी सेना ने बांग्लादेश में नरसंहार किया था तो आपकी महिमा कहां थी? तब लफाजी भी नहीं की?’