BIography

मोहम्मद रफीक बनें उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, जूनियर वकील से की करियर की शुरुआत

जस्टिस मोहम्मद रफीक को ओडिशा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इससे पहले जस्टिस मोहम्मद रफीक ने मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। गौरतलब है कि इनसे पहले ओडिशा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस कल्पेश सत्येंद्र जावेरी थे, लेकिन 5 फरवरी 2020 को ये सेवानिवृति हो गए थे और तब से ये पद खाली था। हालांकि इनके रिटायर होने के बाद जस्टिस संजू पंडा को ओड़िशा हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था। वहीं अब इस पद के लिए जस्टिस मोहम्मद रफीक को नियुक्त कर लिया गया है। जिसके साथ ही जस्टिस मोहम्मद रफीक उड़ीसा हाईकोर्ट के 31 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।

केंद्र कानून मंत्रालय की और से एक विज्ञापन जारी कर इस बात की जानकारी लोगों की दी गई है और जस्टिस मोहम्मद रफीक की नियुक्ति के बारे में बताया गया है। सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश की सलाह एवं राष्ट्रपति के निर्देश से इनकी ओड़िशा हाईकोर्ट में बदली की गई है।

आपको बता दें कि इनको संवैधानिक मामला, नौकरी संबंधित मामला,जमीन अधिग्रहण मामला, अपराधिक मामला, टैक्स संबंधित मामला,कंपनी मामला कस्टम और एक्साइज आदि अनेक मामलों में महरात हासिल है और इनका नाम देश के प्रसिद्ध न्यायाधीश में गिना जाता है। इन्होंने अपने करियार की शुरूआत जूनियर वकील से की थी और आज ये मुख्य न्यायाधीश के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं

जस्टिस मोहम्मद रफीक का करियर

जस्टिस मोहम्मद रफीक का नाता राजस्थान के चुरु जिले से है और इनका जन्म चुरु जिले के सुजनगढ़ में 25 मई वर्ष 1960 में हुआ था। इन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से वर्ष 1980 में बी.कॉम की पढ़ाई की थी। इसके बाद इन्होंने एलएलबी की पढ़ाई शुरू की और साल 1984 में इन्होंने एलएलबी की डिग्री हासिल की। वहीं 1984 से इन्होंने वकालत का काम शुरू कर दिया और साथ-साथ अपनी एम.कम की पढ़ाई भी जारी रखी।

इन्होंने अपने करियर की शुरूआत राजस्थान सरकार के वकील के तौर पर की थी। इसके बाद इन्हें केंद्र सरकार के वकील के तौर पर नियुक्त किया गया और कई सालों तक इन्होंने इस पद पर सेवाएं दी। वर्ष 2006 को इन्हें राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति मिली थी। वहीं इसके बाद इन्हें राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के तौर पर दो-दो बार नियुक्त किया गया था।

बनें मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

साल 2019 में ये मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए थे। जिसके बाद साल 2020 में जस्टिस मोहम्मद रफीक का तबादला मेघालय हाईकोर्ट से ओडिशा हाईकोर्ट को हुआ है और अब ये इस राज्य में अपनी सेवाएं देने वालें हैं।

जस्टिस मोहम्मद रफीक का सफर –

  • साल 1984 को वकालत के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया
  • 1999 में सरकार में अतिरिक्त महाअधिवक्ता बनें
  • साल 2006 को राजस्थान हाई कोर्ट के जज बनें
  • साल 2008 को राजस्थान हाईकोर्ट के स्थायी जज बनें
  • 03 अप्रैल 2019 को हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस बनें।
  • 23 सितम्बर 2019 को दूसरी बार हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाए गए
  • 13 नवंबर, 2019 को मेघालय हाईकेार्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए
  • 20 अप्रैल को उड़ीसा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर तबादला हुआ है

Back to top button