Bollywood

आखिर क्यों गुरमीत-देबिना को करनी पड़ी दो बार शादी? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कपल का वेडिंग एल्बम

बात करें टीवी के चर्चित कपल की तो गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी का नाम जरूर आता है. दोनों टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं. हाल ही में 18 अप्रैल को देबिना ने अपना 37वां जन्मदिन मनाया है. जन्मदिन के बाद से ही ये कपल लाइमलाइट में आ गया है. सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर तरह-तरह के किस्से वायरल हो रहे हैं. बता दें, लोग इस जोड़ी को तब से पसंद करते हैं, जब साल 2008 में प्रसारित रामायण में दोनों साथ दिखे थे. इस शो में गुरमीत ने भगवान श्री राम का और देबिना ने माता सीता का किरदार निभाया था. दोनों की ये ऑनस्क्रीन जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी. साल 2011 में गुरमीत-देबिना ने शादी कर ली. बता दें, उम्र में देबिना गुरमीत से 4 साल बड़ी हैं.

2006 में हुई पहली शादी

गुरमीत जहां बिहार से आते हैं वहीं देबिना बंगाली हैं. गुरमीत ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी को लेकर एक खुलासा किया था, जिसे जानने के बाद फैंस काफी हैरान हुए थे. गुरमीत ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था. तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, “जब मैं और देबिना शादी के लिए ‘साथिया’ स्टाइल में भागे”. वैसे तो सभी जानते हैं कि गुरमीत और देबिना की शादी साल 2011 में हुई थी, लेकिन गुरमीत ने बताया कि दोनों की शादी साल 2006 में ही हो चुकी थी.

गुरमीत ने बताया कि एक टैलेंट हंट कांटेस्ट के दौरान वह पहली बार साल 2006 में देबिना से मिले थे. गुरमीत देबिना की रूममेट के बॉयफ्रेंड के दोस्त हुआ करते थे, इसलिए अक्सर उनका घर आना-जाना लगा रहता था. धीरे-धीरे गुरमीत और देबिना की दोस्ती बढ़ने लगी और एक दिन दोनों ने अपने-अपने प्यार का इजहार कर दिया. इसके बाद दोनों ने घरवालों को बताये बिना ही सीक्रेट मैरिज कर ली. दरअसल, दोनों श्योर नहीं थे कि उनके घरवाले इस रिश्ते को मंजूरी देंगे या नहीं, इस वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा.

2011 में की दूसरी शादी

पति-पत्नी और वो के सेट पर गुरमीत ने देबिना को शादी के लिए दोबारा प्रपोज किया था. देबिना ने गुरमीत के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया और गुरमीत ने उन्हें डायमंड रिंग पहनाई. साल 2011 में जोड़ी की घर पर रजिस्टर्ड मैरिज हुई थी. बाद में दोनों ने करीबियों और दोस्तों के लिए एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी थी. बता दें, साल 2017 में गुरमीत-देबिना ने दो बच्चियों को गोद लिया है.

गुरमीत बॉलीवुड में भी कर चुके हैं काम

गुरमीत ने इंटरव्यू में कहा था कि हर मां-बाप चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी एक ऐसे लड़के से हो जो अच्छा-खासा कमाता हो. लेकिन उस समय मेरे पास कुछ नहीं था. मेरे पास कुछ था तो केवल देबिना का सपोर्ट. उसे यकीन था कि एक न एक दिन मैं जरूर कुछ बन जाऊंगा. गुरमीत आज जहां बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं वहीं देबिना टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. गुरमीत खामोशियां, वजह तुम हो और पलटन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. गुरमीत की इंडोनेशिया में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. वहां के कई टीवी शोज में वह नजर आ चुके हैं.

पढ़ें गुड न्यूज़: रामायण के बाद दूरदर्शन पर दर्शन देने आ रहे ‘श्री कृष्णा’, इस दिन से शुरू होगा प्रसारण

Back to top button