फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं ये भिखारी बाबा, इंग्लिश गाने भी सूर में गाते हैं, देखे Video
‘टेलेंट’ एक ऐसी चीज हैं जो अमीरी या गरीबी नहीं देखता हैं. यदि आपके अंदर काबिलियत और सिखने की लगन हैं तो आप भी किसी ख़ास टेलेंट में माहिर हो सकते हैं. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना आज भी हर किसी के बस की बात नहीं होती हैं. खासकर कई मिडिल क्लास और गरीब वर्ग के लोगो के मुंह से फर्राटेदार अंग्रेजी कम ही सुनने को मिलती हैं. ऐसे में हम आपको कहे कि एक भिखारी बाबा हैं जो बेहतरीन अंग्रेजी बोल लेते हैं, तो शायद आपको यकीन ना हो. आमतौर पर भिखारियों से अंग्रेजी में बात करने की कोई भी उम्मीद नहीं करता हैं. हम में से कई तो उन्हें फ़ालतू समझ इग्नोर तक कर देते हैं.
हालाँकि आप ये बात भूल रहे हैं कि कोई भी शौक से भीख नहीं मांगता हैं. अधिकतर लोग मजबूरी में ही भीख मांगते हैं. कई बार तो विषम परिस्थितियों के चलते पढ़े लिखे लोग भी भीख मांगने पर मजबूर हो जाते हैं. अब बिहार के पटना शहर के इन बाबा को ही ले लीजिए. जब आप इन बाबा के मुंह से फर्राटेदार इंग्लिश सुनोगे तो कानो पर यकीन करना भी मुश्किल हो जाएगा. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर अग्रेजी बोलने वाले एक भिखारी का विडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि यह भिखारी ना सिर्फ अच्छी अंग्रेजी जानता हैं बल्कि इंग्लिश सॉंग भी गा सकता हैं.
विडियो में एक शख्स बिखारी से अंग्रेजी में पूछता हैं कि आप लिविंग के लिए क्या करते हैं तो भिखारी इंग्लिश में जवाब देते हुए कहता हैं “I beg” मतलब मैं भीख मांगता हूँ. इसके बाद शख्स पूछता हैं कि आप दिनभर क्या खाते हैं तो भिखारी अंग्रेजी में ही उत्तर देते हुए कहता हैं “Whatever the almighty gives me, I am happy with that.” मतलब ऊपर वाला जो भी देता हैं मैं उससे खुश रहता हूँ.
फिर उससे पूछा जाता हैं कि आप भीख मांगने के अलावा और क्या करते हैं. इस पर भिखारी अंग्रेजी में बताता हैं “I am a singer and a dancer. My name is Sunny baba.” मतलब मैं एक गायक और डांसर हूँ. मेरा नाम सनी बाबा हैं. इसके बाद सनी बाबा 1959 का Jim Reeves का क्लासिक गाना ‘He’ll Have To Go’ गाता हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि वह ये इंग्लिश सॉंग भी बड़े सूर के साथ और सही उच्चारण के साथ गाता हैं. चलिए अब विडियो में इस भिखारी का हुनर देखते हैं.
This man, a beggar from Patna sings Jim Reeves “He’ll have to go”.
Priceless ❤️ pic.twitter.com/lJdoRjrxMa— Vandana (@VandanaJayrajan) April 20, 2020
सोशल मीडिया पर लोगो को ये विडियो बड़ा पसंद आ रहा हैं. एक भिखारी के मुंह से इंग्लिश भाषा और अंग्रेजी गाना सुन कई लोग हैरान हैं. ये देख कई लोगो का दिल खुश हो गया. एक बात जो लोगो को बड़ी पसंद आई कि भिखारी बाबा अपनी ऐसी लाइफ जीने के बावजूद बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्हें किसी चीज का लालच नहीं हैं. किसी ने ये भी आशंका जताई कि शायद किसी बुरे हालातों के चलते उन्हें सड़क पर भीख मांगने पर मजबूर होना पड़ा होगा.