Exclusive: एक्जिट प्लान को लेकर सरकार ने की तैयारी, 3 मई के बाद नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन?
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना का संक्रमण फैले नहीं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया है. हालांकि, सोमवार से कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में ढील दी गयी है. इन सबके बीच सरकारी सूत्रों से खबरें आ रही हैं कि केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन को आगे नहीं बढ़ाएगी. साथ ही सरकार ने लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या प्लान होगा, इस बात पर भी विचार-विमर्श कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, 3 मई के बाद धीरे-धीरे सभी जगहों से लॉकडाउन हटाया जाएगा और कुछ जरूरी शर्तों के साथ और छूट दी जायेगी. हालांकि, ये छूट रेड और ऑरेंज जोन वाले इलाकों को नहीं मिलेगी. जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं वैसे-वैसे छूट का दायरा बढ़ाया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद सरकार का प्लान कुछ इस तरह होगा.
- 3 मई के बाद भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ट्रेन और प्लेन की सुविधाएं बंद रहेंगी. इस पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है.
- ग्रीन जोन वाले इलाकों में केवल शहर के भीतर ही लोगों को आने-जाने की अनुमति होगी.
- 3 मई के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखनी है और मास्क पहनना अनिवार्य है. इसे लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने की हिदायत दी गयी है, क्योंकि ये लंबा चल सकता है.
- सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए और मास्क पहनकर ही व्यक्ति घर से बाहर निकल सकता है.
- दफ्तरों में काम करने की इजाजत मिल सकती है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर ही.
- इस बात का खास ध्यान दिया जाएगा कि किसी भी जगह पर भीड़ इकट्ठी न हो. भीड़ के इकठ्ठा होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.
- शादी समारोह, धार्मिक स्थानों जैसी जगहों को लेकर फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. शादी में आने वाले मेहमानों के लिए डीएम से लिखित में अनुमति लेनी होगी, जिसमें आने वाले अधिकतम लोगों की संख्या बतानी होगी और अनुमति मिलने पर ही कार्यक्रम किया जा सकेगा.
- मई के बाद जनोपयोगी दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ खोला जा सकता है.
- लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी मुंबई, दिल्ली, नोएडा, इंदौर जैसे इलाकों पर सख्त निगरानी होगी. यहां लॉकडाउन के कुछ नियम होंगे, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा.
- सूत्रों की मानें तो 15 मई के बाद ही देश में कोरोना की स्थिति का बेहतर ढंग से आकलन किया जा सकता है और उसी को मद्देनजर रखते हुए आगे की रणनीति तैयार की जायेगी.
पढ़ें ओडिशा: 24 घंटे के अंदर आए 13 नए मामले, कोरोना रोकने के लिए राज्य सरकार ने तैयार किया नया प्लान
यह भी पढ़ें 80 फीसदी लोगो में नहीं दिखते कोरोना के लक्षण, ऐसे मरीज भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा